1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

48 साल बाद अंतिम संस्कार

१६ जुलाई २०१०

भारत और चीन के बीच हुई 1962 की लड़ाई में मारे गए भारतीय सिपाही करम चंद का 48 साल बाद शव मिला. हिमाचल प्रदेश में सैन्य सम्मान के साथ किया करम चंद का अंतिम संस्कार. चंद की बटालियन के कई सिपाही अब भी लापता लिस्ट में.

https://p.dw.com/p/OMoj
1962 की जंगतस्वीर: AP

1962 की जंग के दौरान डोगरा राइफल्स की एक टुकड़ी अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना से घिर गई. 25 अक्टूबर 1962 को चीनी सेना ने अरुणाचल के वालोंग इलाके में बनी भारतीय चौकी पर हमला किया. बचाव और राहत सामग्री के बिना 22 दिन तक लड़ाई चलती रही. इस दौरान कई भारतीय जवान मारे गए और कई लापता घोषित कर दिए गए. लापता सैनिकों की सूची में पालमपुर के करम चंद का भी नाम था. उनका परिवार मानकर चल रहा था कि उन्हें बंदी बना लिया गया है. लेकिन 48 साल बाद अधूरे इंतजार की उम्मीद भी टूट गई.

वालोंग इलाके में सड़क बनाने के दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को एक शव के अवशेष मिले. अवशेषों के पास करम चंद का आई-कार्ड, कुछ दस्तावेज और उनकी बंदूक मिली. बीआरओ ने इसकी जानकारी डोगरा राइफल्स को दी.

इसके बाद 4 डोगरा राइफल्स के कमांडिग अफसर कर्नल एसके सिंह चंद परिवार के पास खबर लेकर गए. करम चंद के अवशेषों को तिरंगे में लपेट कर उनके परिवार के हवाले किया गया. करम चंद की मौत की खबर सुनकर आस पास के इलाके से बड़ी संख्या में लोग उनके गांव पहुंचे. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के अलावा दूर दराज के पूर्व सैनिक भी 48 बाद हुए अंतिम संस्कार में पहुंचे. गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उभ