1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

45 के हुए एआर रहमान

६ जनवरी २०११

दुनिया भर में अपने संगीत का जादू बिखरने वाले एआर रहमान 45 साल के हो गए हैं. वह अपने लिए 2011 को भी 2009 की तरह यादगार बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं. उस साल उन्होंने गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर अवॉर्ड जीते.

https://p.dw.com/p/zuFi
तस्वीर: UNI

वैसे गोल्डन ग्लोब के लिए रहमान पहले ही नॉमिनेट हो चुके हैं जबकि इस साल ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने वाले लोगों में भी उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया गया है. वह दो ऑस्कर, दो ग्रैमी और एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले इलकौते भारतीय हैं और दुनिया भर में उनकी धूम तब मची जब डैनी बॉइल की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में उन्होंने संगीत दिया. रहमान ने फिर डैनी बॉइल की 127 आवर्स में भी संगीत किया है और वही जादू चलाना चाहते हैं.

Der Komponist A R Rahman erhält Indiens renommierte Auszeichnung
तस्वीर: UNI

वैसे 2010 में भी रहमान के नाम कई उपलब्धियां रहीं. लेकिन कॉमनवेलथ गेम्स के थीम सॉन्ग को लेकर उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी. बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये लिए लेकिन जब थीम सॉन्ग लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो रहमान को माफी मांगनी पड़ी. कई लोगों ने यह कह भी उनके संगीत पर उंगलियां उठाई कि अब वह कुछ नया नहीं कर पा रहे हैं और खुद को ही दोहरा रहे हैं.

रहमान ने पश्चिम और पूर्व के सुरों के मिलन से भारतीय संगीत को नए आयाम दिए और फिल्म संगीत पर छा गए. 100 से ज्यादा फिल्मी गीतों की उनकी अब तक 15 करोड़ सीडीज बिक चुकी हैं. आधा दर्जन भाषाओं में उन्होंने गीत रचे हैं. उनकी मशहूर फिल्मों में रोजा, बॉम्बे, दिल से, ताल, लगान और हालिया फिल्मों जोधा अकबर, दिल्ली 6 और रावन के नाम लिए जा सकते हैं.

टाइम पत्रिका ने रहमान को मद्रास का मोत्सार्ट नाम दिया. वह दुनिया के भर के बड़े स्टारों के साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने ब्रिटिश गायक और गीतकार डीडो के साथ मिल कर एक एल्बम तैयार किया है जो जल्द ही रिलीज होगी. इससे पहले वह म्यूजिक चार्ट में राज करने वाले पूसीकैट डॉल्स, अकॉन जैसे सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी