1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

37 हुई बिहार में नाव हादसे में मरने वालों की तादाद

११ अक्टूबर २०१०

बिहार में रविवार शाम हुई नाव दुर्घटना में मरने वालों की तादाद बढ़कर 37 हो गई है. गंगा नदी में एक नाव के डूब जाने से यह हादसा हुआ. इस नाव में दर्जनों खेतीहर मजदूर सवार थे. अब भी काफी लोग लापता है और तलाश का काम जारी है.

https://p.dw.com/p/Pb04
तस्वीर: AP

राज्य की पुलिस के डायरेक्टर जनरल नीलमणि ने बताया कि नाव में बहुत ज्यादा लोग सवार हो गए. इस वजह से उसके तल में दरारें पड़ गईं और पानी भर जाने से नाव डूब गई. रविवार को बचाव दल को 22 शव मिले थे. नीलमणि ने बताया कि अब भी एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं.

यह हादसा बिहार के बक्सर शहर के नजदीक हुआ जो राजधानी पटना से 125 किलोमीटर दूर है. नाव के डूबने के बाद कम से कम 25 लोग तैर कर किनारे तक आ गए. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं.

जिले के एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, "हमने अब तक 37 शव बरामद किए हैं जिनमें से 26 महिलाएं हैं. कम से कम 15 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन अब भी बहुत से लोग लापता हैं इसलिए मरने वालों संख्या और बढ़ सकती है."

सिन्हा ने बताया कि मरने वालों में से ज्यादातर दिहाडी़ मजदूर हैं जो खेतों में काम करते थे. उन्होंने बताया कि नाव 30 लोगों से ज्यादा का वजन सहन नहीं कर सकती थी लेकिन उसमें 50 से ज्यादा लोग सवार हो गए.

राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें