1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

25 अगस्त तक स्टेडियम तैयारः रणधीर

१७ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट आयोजन समिति के वाइस चेयरमैन रणधीर सिंह ने कहा है कि सभी स्टेडियम 25 अगस्त तक तैयार हो जाएंगे. ये वर्ल्ड क्लास स्टेडियम होंगे. यानी बचे हुए सिर्फ आठ दिन में.

https://p.dw.com/p/Op45
कॉमनवेल्थ की तैयारियांतस्वीर: DW

रणधीर सिंह ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और महासचिव ललित भनोत के साथ अलग अलग जगहों का दौरा किया. उनका कहना है कि अब सिर्फ फिनिशिंग टच का काम बाकी है और यह काम हफ्ते भर में पूरा कर लिया जाएगा.

Das Maskottchen der Commonwealth Games 2010
शेरा है शुभंकरतस्वीर: UNI

सिंह ने कहा, "हर जगह का दौरा करने के बाद मुझे निजी तौर पर बेहद संतुष्टि मिली है. सिर्फ खादरपुर शूटिंग रेंज में कुछ काम बाकी है."

स्टेडियमों का जायजा लेने के बाद सिंह ने कहा कि शुरू में वह घबराए हुए थे और चिंतित भी थे. लेकिन अब वह कह सकते हैं कि सभी स्टेडियम पूरी तरह तैयार हैं और ये बेहतरीन ढंग से तैयार किए गए हैं.

उन्होंने कहा, "सभी स्टेडियमों में खेल की जगह पूरी तरह तैयार हो गई है. अब मलबे को हटाने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. इन्हें और खूबसूरत बनाने और पौधे लगाने का काम चल रहा है."

भारत में तीन अक्तूबर से 14 अक्तूबर के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स होने हैं. इसकी तैयारियों को लेकर कई जगहों पर चिंता जताई जा रही है और कहा जा रहा है कि स्टेडियमों को तैयार करने का काम तय वक्त पर पूरा नहीं हो पाएगा. बीच में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए. कई देशों की टीम अगले महीने से ही भारत आने लगेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन