1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

24 साल बाद कबूल किया जुर्म

२५ नवम्बर २०१७

बर्लिन की एक किशोरी से बलात्कार के एक मामले में अपराधी ने 24 साल बाद अपना अपराध कबूल कर लिया है और पीड़ित से माफी मांगी है.

https://p.dw.com/p/2oFV5
EINSCHRÄNKUNG Ticket nach Berlin Folge 05 Übungsbild
तस्वीर: DW

बर्लिन के गार्डन कॉलोनी में 1993 में 14 साल की किशोरी के साथ तब बलात्कार हुआ. उस वक्त वह अपने 15 साल के दोस्त के साथ वहां रात गुजार रही थी. अब 47 साल के अपराधी ने अदालत में कहा कि यह अमानवीय कृत्य अलहोकल पीने के बाद हुआ और उसने अब 38 साल की हो चुकी पीड़ित महिला से माफी मांगी है. महिला अदालत में मौजूद नहीं थी.

Flash-Galerie Symbolbild Kriminalität
तस्वीर: Gina Sanders - Fotolia.com

अदालत में दाखिल आरोप पत्र के अनुसार रुमानिया का अभियुक्त अपने दो देशवासियों के साथ पूर्वी बर्लिन के कोएपेनिक इलाके में चोरी करने के इरादे से गार्डन कॉलोनी में घूम रहा था, तभी उन्होंने किशोरी को अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ देखा. बर्लिन में गार्डन कॉलोनियों की परंपरा है जहां शहर में फ्लैटों में रहने वाले लोग वीकएंड गुजारते हैं और गार्डन फूल पत्तियों के साथ अपने इस्तेमाल के लिए सब्जियां उगाते हैं. 

किशोर जोड़े को माता पिता ने एक झोपड़े में रात गुजारने की अनुमति दी थी. पुलिस के आरोपपत्र में कहा गया है कि तीनों अभियुक्तों ने जोड़े को देखते ही किशोरी से बलात्कार करने का फैसला कर लिुया. घटनास्थल पर मिले डीएनए की मदद से दो साल बाद पहला मुकदमा हुआ. उस मुकदमे में अभियुक्त को पांच साल कैद की सजा मिली. 2008 में दूसरे मुकदमे में नाबालिग अभियुक्त को तीन साल की कैद की सजा दी गयी.

बलात्कार के मामले में तीसरे अभियुक्त का पता संयोग से चला. फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक चोरी के बाद डीएनए सैंपल लिये गये जिनसे तीसरे अभियुक्त के बारे में संकेत मिले. 2017 में उसे संदिग्ध बलात्कारी के रूप में डेनमार्क में गिरफ्तार किया गया और जर्मनी भेजा गया.

एमजे/एनआर (डीपीए)