न्यूनतम वेतन
जर्मनी में चुनाव के बाद दो महीने से भी लंबे समय तक गठबंधन वार्ता चलती रही. इसमें न्यूनतम वेतन एक अहम मुद्दा रहा. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी चाहती है कि देश भर में प्रति घंटा न्यूनतम वेतन 8.50 यूरो हो. हालांकि यह 2015 से ही लागू हो पाएगा, लेकिन यह साल परीक्षा जैसा रहेगा.