1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2011 वर्ल्ड कप के लिए अभी से हाउसफुल

२७ जुलाई २०१०

अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के टिकट मिलने अभी से मुश्किल होने लगे हैं. ईडन गार्डन में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की सभी ऑनलाइन टिकटें बिक चुकी हैं. आयोजकों की बांछें खिलीं हुई हैं.

https://p.dw.com/p/OVHD
वर्ल्ड कप की दीवानगी अभी से

वर्ल्ड कप में 27 फरवरी 2011 को कोलकाता में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा. उस दिन रविवार है. लिहाजा टिकटों की मारामारी अभी से शुरू हो चुकी है. वर्ल्ड कप के लिए टिकट बेचने वाली कंपनी क्याजूंगा का कहना है कि ईडन गार्डन में पहले दौर के सारे ऑनलाइन टिकट बिक चुके हैं. क्याजूंगा की अध्यक्ष नीतू भाटिया ने कहा, ''भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए पहले दौर के सभी टिकट बिक चुके हैं. दर्शकों का उत्साह गजब का है. अन्य जगहों पर भी टिकटों की बिक्री जोरों पर है.''

ईडन गार्डन भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इस स्टेडियम में एक साथ 90,000 लोग मैच देख सकते हैं. लेकिन फिलहाल स्टेडियम को चमकाया जा रहा है. इससे स्टेडियम की क्षमता कम होने जा रही है. अब ईडन गार्डन 68 से 70 हजार लोगों को ही संभाल सकेगा.

Cricket Bangladesh gegen Indien
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के टिकट की कीमत 1,000 से 1,200 रुपये की बीच है. क्याजूंगा का कहना है कि ऑनलाइन टिकट सिस्टम के जरिए भी सभी टिकट बेचे जा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो लाइन लगाकर टिकट खरीदने वालों को मायूस होना पड़ सकता है.

कोलकाता में होने वाले अन्य मैचों के लिए दर्शकों को 700 से 1,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. क्याजूंगा का कहना है कि ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों के कई तरह के फायदे होंगे. मसलन वह सीट और स्टेडियम में पंसदीदा जगह चुन सकेंगे.

वर्ल्ड कप की ऑनलाइन टिकटें एक जून से बिकनी शुरू हुईं. पहला टिकट आईसीसी के अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदा था. टिकट क्रेडिट कार्ड के अलावा डेबिट यानी सामान्य एटीएम वाले कार्ड से भी खरीदे जा सकते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार