1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2010 के 10 सबसे फ्लॉप

२३ दिसम्बर २०१०

साल शुरू हुआ तो कुछ शख्सियतों से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं. लेकिन साल जाते जाते उन्होंने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और खुद को बुरी तरह फ्लॉप साबित कर दिया. देखिए, 2010 में कौन रहे नंबर 10 से नंबर एक के फ्लॉप सितारे.

https://p.dw.com/p/Qjsv
तस्वीर: Fotoagentur UNI

10. जूलिया रॉबर्ट्स

Flash Indien Julia Roberts Eat Pray Love
तस्वीर: AP

ईट, प्रे, लव नाम की फिल्म से जूलिया रॉबर्ट्स ने तहलका मचाने की योजना बना रखी थी. फिल्म रिलीज होते होते जूलिया ने इस बात का भी एलान कर दिया कि वह हिंदू धर्म अपना चुकी हैं. लेकिन अफसोस.. फिल्म को दर्शक न मिले.

9. आसिफ अली जरदारी

BIldergalerie Flüchtlingskrise im Swattal Asif Ali Zardari
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पूरे साल देश की परेशानियों से कतराते रहने का इलजाम झेलते रहे. यहां तक कि जब पाकिस्तान में बाढ़ का कहर था, जरदारी विदेश यात्रा पर थे और इस वजह से उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड में तो एक शख्स ने उन पर जूता भी फेंक दिया. साल जाते जाते पत्नी बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में भी उन पर कुछ सवाल उठ खड़े हुए कि उन्होंने पोस्ट मॉर्टम के लिए क्यों मना किया था.

8. मिषाएल शूमाकर

Rennfahrer Michael Schumacher Flash-Galerie
तस्वीर: AP

फॉर्मूला वन में इतिहास बना देने वाले मिषाएल शूमाकर ने वैसे तो अपने बूट टांग रखे थे. लेकिन इस साल उन्होंने ट्रैक पर लौटने का फैसला किया. अपनी जानी पहचानी फरारी के साथ नहीं, बल्कि मर्सिडीज के साथ. नतीजा... सात बार के चैंपियन को पोडियम पर भी जगह नहीं मिली और नौवें नंबर से संतोष करना पड़ा.

7. ललित मोदी

Flash-Galerie Lalit Modi
तस्वीर: AP

आईपीएल को नोट छापने की मशीन बना देने वाले ललित मोदी को भी यह उम्मीद न रही होगी कि ट्विटर पर भेजा गया एक संदेश उन्हें इतना महंगा पड़ेगा कि हीरो से जीरो हो जाएंगे और गड़े मुर्दे उखड़ने लगेंगे. यहां तक कि देश लौटने के भी लाले पड़ जाएंगे.

6. शाहरुख खान

Flash-Galerie Shah Rukh Khan
तस्वीर: AP

बॉलीवुड के बादशाह और हिट फिल्म की गारंटी समझे जाने वाले शाहरुख खान के लिए 2010 बड़ा खराब साबित हुआ. भारी ठसक के साथ उनकी फिल्म माई नेम इज खान रिलीज हुई लेकिन फौरन फ्लॉप होकर सिनेमाघरों से उतर गई. शाहरुख खान अपने कुछ बयानों से भी चर्चा में रहे और आईपीएल में उनकी कोलकाता टीम बिलकुल रद्दी साबित हुई.

5. टाइगर वुड्स

Tiger Woods Flash-Galerie
तस्वीर: AP

गॉल्फ की किंवदंती बन चुके टाइगर वुड्स के लिए भी 2010 बहुत भारी रहा. पत्नी के साथ लड़ाई और कार ऐक्सीडेंट के बाद जो कुछ सामने आया, दुनिया सन्न रह गई. पता चला कि वुड्स के दर्जनों लड़कियों के साथ संबंध थे. वुड्स ऐसे शर्मिंदा हुए कि महीनों मुंह ही नहीं दिखाया और बाद में आकर दुनिया से माफी मांगी. लेकिन खेल पर असर दिख गया और वुड्स के गॉल्फ सम्राट का ताज छिन गया. बाद में पत्नी ने भी तलाक ले लिया.

4. रिकी पोंटिंग

Flash-Galerie Ricky Ponting
तस्वीर: AP

लगातार चार बार क्रिकेट वनडे विश्वकप जीतने वाली टीम के साथ बने रहने वाले रिकी पोंटिंग के लिए यह साल बड़ा खराब साबित हुआ. उनकी टीम टेस्ट रैंकिंग में अब तक के सबसे निचले स्तर पर खिसक कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई. पोंटिंग को कभी सचिन का मुकाबिल समझा जाता था. लेकिन इस साल सचिन के धुआंधार खेल की वजह से टेस्ट मैच में पोंटिंग उनसे 11 शतक पिछड़ गए. उनकी टीम को कभी भारत तो कभी इंग्लैंड से हार भी झेलनी पड़ी. एक बार तो पाकिस्तान ने भी धूल चटा दी.

3. ऐश्वर्य राय

Flash-Galerie Internationale Filmfestspiele von Cannes 2010 Robin Hood Premiere
तस्वीर: AP

टॉप3 फ्लॉप में पूर्व मिस वर्ल्ड. 10 साल से बॉलीवुड पर डंका बजाने वाली ऐश्वर्य राय बच्चन की तीन फिल्में आईं और तीनों मुंह के बल गिर पड़ीं. रावण तो इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी जा रही है, जबकि एक्शन रीप्ले को दर्शक नहीं मिले और रोबोट तमिल में तो हिट हुई, पर रजनीकांत की वजह से और हिन्दी में बुरी पिटी...

2. बराक ओबामा

Flash-Galerie USA Ölkatastrophe Golf von Mexiko Barack Obama
तस्वीर: AP

दूसरे सबसे बड़े फ्लॉप अमेरिकी राष्ट्रपति. बराक ओबामा ने पहले साल में जो कुछ कमाया, उसे राष्ट्रपति काल के दूसरे साल में गंवा दिया. अमेरिका के लोगों में उनकी लोकप्रियता हाशिए पर सिमट आई, जबकि मध्यावधि चुनाव में पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका में बेरोजगारी ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई, जबकि बीपी तेल रिसाव संकट को भी ठीक ढंग से नहीं संभाल पाने के लिए ओबामा की काफी आलोचना हुई.

1. लालू यादव

Flash-Galerie Lalu Prasad
तस्वीर: AP

साल के सबसे बड़े फ्लॉप रहे लालू. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बाजा बजा देने का दावा करने वाले लालू यादव का चुनावों में खुद बैंड बज गया. उनकी पार्टी आरजेडी मुंह के बल जा गिरी और सिर्फ 22 सीटों पर सिमट कर रह गई. रामविलास पासवान को साथ लेकर चलने का उनका फैसला भी बेकार साबित हुआ और बिहार की जनता ने लालू को टाटा कर दिया...