1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

17 जनवरी को भारत की वर्ल्ड कप टीम की घोषणा

१४ जनवरी २०११

वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया के आखिरी 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी. फिलहाल वर्ल्ड कप दस्ते में 30 खिलाड़ियों का नाम है. इनमें से 15 नाम काटे जाएंगे और 15 वर्ल्ड कप खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/zxRW
तस्वीर: AP

आईसीसी ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, "चयन समिति क्रिकेट विश्व कप के लिए 17 जनवरी को चेन्नई में टीम इंडिया का चयन करेगी." मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत के नेतृत्व वाली चयन समिति ने 30 खिलाड़ियों की आरंभिक सूची बना ली है. आईसीसी के नियमों के हिसाब से इनमें से टीम का बनाई जाएगी.

प्रारंभिक सूची में चुने गए खिलाड़ीः

एमएस धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, मुनाफ पटेल, ईशांत शर्मा, विनय कुमार, एम विजय, रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सौरव तिवारी, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, अमित मिश्रा, पियूष चावला, चेतेश्वर पुजारा, प्रज्ञान ओझा और प्रवीण कुमार.

फिलहाल टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है ऐसे में कुछ सीनियरों को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ही वर्ल्ड कप मिशन का हिस्सा होने का मौका मिलेगा. विश्व कप 19 फरवरी से 2 अप्रैल 2011 तक भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला जाएगा. भारत को शुरुआती दौर में ग्रुप बी में जगह मिली है जहां बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज आयरलैंड और नीदरलैंड्स हैं.

मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के मैच के साथ विश्व कप की शुरुआत होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी