1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

16 साल की थॉम्पसन सबसे युवा गोल्फ चैंपियन

Priya Esselborn२० सितम्बर २०११

किशोर एलेक्सिस (लेक्सी) थॉम्पसन पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं कि अब वह कौन सा गोल्फ टूर्नामेंट अपने कब्जे में करती हैं. उसे महिला गोल्फ का नया उभरता सितारा कहा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/12co0
कम उम्र में कमालतस्वीर: AP

16 साल की अमेरिकी गोल्फ खिलाड़ी अलेक्सिस थॉम्पसन ने रविवार को अलाबामा में नेविस्टर एलपीजीए (लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ टूर) क्लासिक्स टूर्नामेंट पांच शॉट से जीती. उन्होंने मार्लेने हैग और पॉला क्रैमर की उपलब्धियों को फीका कर दिया.

1952 में जब हैग ने सैरासोटा ओपन जीता था तो उनकी उम्र 18 साल 14 दिन थी, 2005 में चार राउंड्स वाला साइबेस क्लासिक टूर्नामेंट जीतने वाली क्रैमर उस समय 18 साल नौ महीने और 17 दिन की थी. 

थॉम्पसन का इस समय जीतना इसलिए भी एक खबर बनी क्योंकि ठीक आठ ही महीने पहले उन्हें स्पॉन्सर्स के निमंत्रण एलपीजीए टूर में नियमित खेलने की अनुमति नहीं मिली थी.

थॉम्पसन ने सीमित सदस्यता के लिए आवेदन दिया था और प्रायोजकों में छूट की संख्या छह से बढ़ाकर 12 करने का आग्रह किया था. लेकिन इस आवेदन को आयुक्त माइक व्हैन ने ठुकरा दिया. पुराने नियम के हिसाब से एलपीजीए गोल्फ टूर के लिए आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इस साल के लिए कुल 25 मैच हैं जिनमें से 13 अमेरिका के बाहर होंगे. जबकि 2008 में एलपीजीए टूर में 34 मैच होते थे.       

इकलौता सपना       

एलपीजीए जीतने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, लेकिन लेक्सी थॉम्पसन बहुत आगे तक नहीं सोचना चाहतीं. "मैं अभी भी हाईस्कूल में हूं. एक साल बचा है तो मैं अपना हाईस्कूल तो खत्म करूंगी ही. कॉलेज के बारे में मैंने अभी नहीं सोचा है. वो तो हमेशा वहीं है, मैं कभी भी कोर्स कर सकती हूं." 

अमेरिकी वुमेन्स के लिए 12 साल में क्वालिफाई करने वाली वह सबसे युवा खिलाड़ी बनी. जीत के बाद खुशी से अवाक लेक्सी कुछ नहीं कह पाईं, "आपको मैं नहीं बता सकती कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. यह मेरे लिए अभूतपूर्व अनुभव है. यहां खेलना मेरा सपना था, हमेशा से. और इसमें जीत मिलना... इस अनुभव को बयान नहीं कर सकती."

पिछले साल जून में थॉम्पसन ने शॉपराइट एलपीजीए टूर में हिस्सा लिया था लेकिन वहां वे नहीं जीत पाईं. इसके बाद जुलाई में उन्होंने ओकमोंट में 10वें अमेरिकी वुमेन्स ओपन में और फिर दो सप्ताह बाद एवियान मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया.    

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः महेश झा

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें