1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"16 की उम्र में शादी करें लड़कियां"

२१ नवम्बर २०१०

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अपने देश की लड़कियों से कहा है कि वे 16-17 साल की उम्र में शादी कर लें. अहमदीनेजाद ने देश के परिवार नियोजन कार्यक्रम की भी आलोचना है.

https://p.dw.com/p/QEnZ
महमूद अहमदीनेजादतस्वीर: AP

1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद से देश में बच्चों की जन्म दर में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. इसके चलते देश की जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई. फिर 1990 के दशक में ईरान ने एक परिवार नियोजन कार्यक्रम लागू किया. इस कार्यक्रम की दुनियाभर में तारीफ हुई थी. लेकिन रविवार को ईरान के स्थानीय अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने इस कार्यक्रम की आलोचना की है.

Junges Paar in Teheran im Iran
तस्वीर: dpa - Report

अखबारों ने कहा है कि अहमदीनेजाद ने इस कार्यक्रम को खुदा की मर्जी के खिलाफ और पश्चिम से आयात किया हुआ बताया. उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ने की भी आलोचना की. सरकारी अखबार जाम ए जाम ने अहमदीनेजाद के हवाले से लिखा है, "हमें लड़कों की शादी की उम्र 20 साल करनी चाहिए और लड़कियों की 16-17 साल. अब लड़के 26 साल की उम्र में शादियां कर रहे हैं और लड़कियां 24 की उम्र में. इसकी कोई वजह नहीं है."

2005 में सत्ता में आने के बाद से अहमदीनेजाद ने हमेशा देशवासियों को जनसंख्या बढ़ाने के लिए कहा है. फिलहाल मुल्क में साढ़े सात करोड़ लोग रहते हैं. इनका एक तिहाई हिस्सा 15 से 30 साल के बीच के लोगों का है.

जुलाई में ईरानी राष्ट्रपति ने एक नई नीति बनाई थी जो जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देती है. इसके तहत हर नए बच्चे के जन्म पर माता पिता को आर्थिक लाभ दिया जाता है. अहमदीनेजाद कह चुके हैं कि उनका देश 15 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी उठाने के काबिल है.

हालांकि आलोचक मानते हैं कि अहमदीनेजाद की यह नीति सिर्फ बेरोजगारी बढ़ाएगी जो अब भी 9 फीसदी पहुंच चुकी है. एक अनुमान के मुताबिक इस वक्त देश में 30 लाख नौजवान बेरोजगार हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें