1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

15 साल बाद एशिया कप जीतना चाहेगा भारत

१४ जून २०१०

भारत 15 साल की बाद एशिया कप को घर ले जाने की तैयारी के साथ उतरेगा और वन डे रैंकिग में अपनी जगह सुधारने की कोशिश करेगा. हाल ही के दो टुर्नामेंटों में भारत का बहुत खराब प्रदर्शन रहा है.

https://p.dw.com/p/NqIs
तस्वीर: AP

चार बार चैंपियन रह चुका टी20 वर्ल्ड कप और ज़िम्बाब्वे, श्रीलंका, भारत की ट्राई सीरीज़ में बुरे प्रदर्शन के बाद एशिया कप में खेलने आ रहा है. बोर्ड, फैन्स सभी की नज़रें खिलाड़ियों पर हैं कि टीम इंडिया अपनी ताकत दिखा पाती है या नहीं. इसके पहले हैट ट्रिक के इरादे वाली श्रीलंका टीम मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ होम ग्राउंड पर खेलने के फायदा उठाना चाहेगी. पिछले दो बार से एशिया कप की विजेता रही श्रीलंका की टीम फेवरेट टीम मानी जा रही है. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमें क्षमता और खेल के आधार पर एक समान ताकतवर हैं लेकिन मेज़बान श्रीलंका के पास ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनका होम ग्राउंड पर धमाकेदार रिकॉर्ड है. कुमार संगकारा की टीम को मुथैया मुरलीधरन के शामिल होने से एक ताकतवर स्पिनर मिला है.

Sri Lanka Sport Cricket Cricketspieler Muttiah Muralitharan
तस्वीर: AP

महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी अगर जम जाती है तो पाकिस्तान मुश्किल में आ सकता है.

Cricket Mannschaft Ankunft National Cricket Academy
तस्वीर: AP

मुरली, सूरज रणदीव, रंगना हेराथ की फिरकी दांबुला के बॉलिंग पिच पर कमाल कर सकती है. उधर ड्रेसिंग रूम के विवादों से घिरी पाकिस्तान की टीम के लिए और शोएब मलिक के लिए ये कप एक परीक्षा होगी कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कितनी एकता से खेल पाती है.

पाकिस्तान की टीमः शाहिद अफरीदी(कप्तान) सलमान बट, अब्दुल रज़्जाक, अब्दुर्रहमान, असद शफीक, इमरान फरहात, कामरान अकमल, मोहम्मद आमेर, मोहम्मद आसिफ, सईद अजमल, शाहज़ैब हसन, शोएब अख्तर, शोएब मलिक, उमर अकमल, उमर आमिन.

श्रीलंका की टीमः कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, रंगना हेराथ. महेला जयवर्धने, सूरज रणदीव, थिलिना कडम्बे, चमारा कपूगेदरा, नुवान कुलसेकरा, परवेज़ मारूफ, लसिथ मालिंगा, एंगेलो मैथ्यूज़, थिलान समरवीरा, उपुल थारांगा, चणका वेलेगेदारा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादन उभ