1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

15 लोगों ने हजारों टन की ट्रेन को धकेला

ओएसजे/आईबी (डीपीए)७ जून २०१६

ट्रेन बीच रास्ते में अचानक खराब हो गई. तमाम कोशिशें करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो यात्रियों ने ट्रेन को धक्का देकर प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया.

https://p.dw.com/p/1J1hd
तस्वीर: Fotolia/eyetronic

दक्षिण जर्मनी में एक ट्रेन सुरंग में फंस गई. इसके बाद ड्राइवर ने सहायक सिस्टम का प्रयोग किया और जैसे तैसे ट्रेन को सुरंग से बाहर निकाला. लेकिन इसके बाद गाड़ी फिर खराब हो गई. ड्राइवर की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रेन आखिरी का डिब्बा प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंचा.

ऐसे में कई मुसाफिर ट्रेन से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. इसके बाद ड्राइवर ने यात्रियों से मदद की अपील की. जर्मनी की सरकारी ट्रेन कंपनी डॉयचे बान के मुताबिक, "15 यात्रियों ने ट्रेन को किनारे से धकेला ताकि सभी यात्री आराम से प्लेटफॉर्म पर उतर सकें."

स्थानीय रेल सेवा के प्रमुख बेर्नहार्ड वाइसर ने यात्रियों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मदद के लिए हम यात्रियों के आभारी हैं."

यह पहला मामला नहीं है जब मुश्किल हालात में लोगों ने सामूहिक रूप से हैरतंगेज काम किया हो. जापान में भी कुछ साल पहले लोगों ने धक्का देकर ट्रेन दूसरी तरफ धकेलकर गाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला को बचा लिया.