1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज्यादा फीस की हकदार हूं: कंगना राणावत

ईशा भाटिया (वार्ता)२० अगस्त २०१५

फिल्म के नाम के बारे में अभी जानकारी नहीं है लेकिन बॉलीवुड में चर्चा है कि कंगना राणावत ने अपनी अगली फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये लिए हैं. उनका कहना है कि वे ज्यादा फीस की हकदार हैं.

https://p.dw.com/p/1GIHq
Indien Bollywood Schauspielerin Kangana Ranaut
तस्वीर: AP

तनु वेड्स मनु और क्वीन जैसी फिल्में करने के बाद कंगना ने ना केवल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को अभिनय के मामले में पछाड़ दिया है, बल्कि फीस को ले कर भी वे उन्हें काफी पीछे छोड़ आई हैं. कंगना का कहना है कि ज्यादा फीस की उनकी मांग "कहीं से भी गलत नहीं है" क्योंकि वे इसकी हकदार हैं. चर्चा है कि कंगना को एक फिल्म के लिए 11 करोड़ की राशि दी गयी है जो बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की फीस के बराबर है.

इस बारे में कंगना ने कहा, "जिस तरह की भूमिकाएं और फिल्में मैं करती हूं, उसमें मुझे पूरा एक साल लग जाता है. मुझे लगता है कि कुछ मामलों में हम ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां हम अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को एक जैसी ही फीस दी जानी चाहिए." बॉलीवुड में महिलाओं को पुरुषों के बराबर लाने की बात करते हुए कंगना ने ज्यादा पैसे मांगने को "बिल्कुल ठीक" बताते हुए कहा, "यह एक छोटा सा कदम है. अब हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

'कट्टी बट्टी' से उम्मीदें

कंगना की फिल्म 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को रिलीज हो रही है. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ इमरान खान ने काम किया है. फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, "प्रोमो से ही लोगों को यह एक आधुनिक प्रेम कहानी लग रही है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा है. अगर आप फिल्म देखें तो आपको यह एक लव स्टोरी के साथ ही रोमांचक भी लगेगी." उन्होंने कहा कि जिसने भी फिल्म देखी है, उसे पसंद आई है, "आमिर खान को भी पसंद आई. लोगों को इस फिल्म में कहानी बताने का अनूठा तरीका काफी पसंद आया है. और जहां तक गीतों की बात है, सिरफिरा पहले से ही काफी लोकप्रिय हो गया है. हमें अभी तक फिल्म के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है."

फिल्म की कहानी मैडी और पायल की प्रेम कहानी है, जिसमें दोनों काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और फिर अलग हो जाते हैं. वहीं इमरान खान का कहना है कि उन्हें 'कट्टी बट्टी' की कमाई की कोई चिंता नहीं हैं. इमरान खान लगभग दो साल के बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं एक अभिनेता और रचनात्मक व्यक्ति के रूप में इस फिल्म से खुश हूं. मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने पैसे कमाती है. मुझे खुशी होगी अगर इस फिल्म की तारीफ होती है, अगर कंगना और मेरे काम को सराहा जाता है."