डेमोक्रैट क्लिंटन या रिपब्लिकन ट्रंप - हाल की रॉयटर्स/इप्सोस पोल दिखाती है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक अपना पसंदीदा उम्मीदवार ना चुनने वाले करीब आधे अमेरिकी वोटर इस पहली टीवी बहस के आधार पर अपना मन बना सकते हैं. इस शो के अमेरिकी टेलिविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बनने की उम्मीद है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच बहुत ही करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है. 8 नवंबर को होने वाले चुनाव के ठीक छह हफ्ते पहले हो रही यह टीवी बहस दर्शकों के मामले में डेमोक्रैट जिमी कार्टर और रिपब्लिकन रॉनल्ड रीगन की 1980 के ऐतिहासिक बहस का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उस बहस को करीब 8 करोड़ लोगों ने देखा था. इस बार उम्मीद करीब 10 करोड़ दर्शकों की है.
90 मिनट तक चलने वाली यह बहस न्यूयॉर्क शहर के लॉन्ग आईलैंड में स्थित हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित होगी. दोनों उम्मीदवारों के बीच होने वाली तीन ऐसी सार्वजनिक बहसों में यह पहली है. ताजा सर्वेक्षण एक और दिलचस्प बात दिखाते हैं कि हाल के इतिहास में ट्रंप और क्लिंटन दोनों ही व्हाइट हाउस के लिए सबसे कम पसंद किए जाने वाले दो उम्मीदवार हैं.
विस्फोटक बयान देने वाले ट्रंप एक व्यवसायी हैं और पूर्व में रियलिटी टीवी स्टार रह चुके हैं. चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती खुद को देश के एक भरोसेमंद और गंभीर कमांडर इन चीफ की भूमिका के लिए योग्य दिखाना है. वहीं अब तक काफी सावधानी से आगे बढ़ रही क्लिंटन के सामने ऐसे लोगों को प्रभावित करने की चुनौती है जो उन पर भरोसा नहीं करते.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
7/11?
"मैं वहीं था, मैंने पुलिस और दमकल कर्मियों को देखा था, 7/11 को, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर, इमारत ढहने के ठीक बाद." ट्रंप 9/11 की बात कर रहे थे लेकिन तारीख में थोड़ा सा चूक गए.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
साइज का मामला!
"मेरे हाथ देखिए, क्या आपको ये छोटे लगते हैं? लोग कहते हैं कि अगर हाथ छोटे हैं, तो कुछ और भी छोटा होगा. मैं आपको गारंटी देता हूं, मुझे ऐसी कोई दिक्कत नहीं हैं!" ट्रंप यहां अपने गुप्तांग का गुणगान कर रहे थे.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
संभल कर टेड!
"टेड क्रूज ने अपने कैम्पेन के लिए मेलानिया की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है. ध्यान रहे टेड, मैं भी तुम्हारी पत्नी की पोल खोल सकता हूं." डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की कई न्यूड तस्वीरें इंटरनेट में फैली हैं, जिन्हें अब अखबार भी छापने लगे हैं.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
बेटी संग डेट?
"इवांका अगर मेरी बेटी ना होती, तो शायद मैं उसे डेट कर रहा होता." इवांका ट्रंप 34 साल की हैं. बाप बेटी की 20 साल पहले ली गयी एक तस्वीर पर भी काफी बवाल हुआ जिसमें इवांका पिता की गोद में बैठी हैं.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
बड़बोले ट्रंप!
"अगर हिलेरी क्लिंटन अपने पति को संतुष्ट नहीं कर सकती हैं, तो वो यह कैसे सोच सकती हैं कि वो पूरे अमेरिका को संतुष्ट कर देंगी?" ट्रंप का इशारा बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के अफेयर की तरफ था.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
जुमलेबाज ट्रंप?!
"मैं एक बड़ी सी दीवार बनाऊंगा, और यकीन मानिए, मुझसे अच्छी दीवारें कोई भी नहीं बना सकता. मैं देश की दक्षिणी सीमा पर यह बड़ी सी दीवार बनाऊंगा और मेक्सिको से उसके पैसे भी वसूल लूंगा."
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
ये ब्रेक्जिट, ब्रेक्जिट क्या है?
"मैं अभी स्कॉटलैंड पहुंचा. यहां तो वोट के चलते तहलका मचा है. इन लोगों ने अपने देश को वापस जीत लिया है, वैसे ही जैसे हम अमेरिका को वापस जीत लेंगे." ट्रंप को शायद ब्रेक्जिट के आंकड़े समझ नहीं आए. स्कॉटलैंड ने ईयू में बने रहने के लिए वोट दिया था.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
रूस, सुन रहा है ना तू?
"रशिया, अगर तुम सुन रहे हो, मैं उम्मीद करता हूं कि तुम उन 30,000 ईमेल्स को ढूंढ सकोगे जो गायब हैं." ट्रंप यहां रूस को निमंत्रण दे रहे थे कि वह हिलेरी क्लिंटन के अकाउंट को हैक करे.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
शब्दों से नहीं, असली वार?
"हिलेरी क्लिंटन सेकंड अमेंडमेंट को हटा देना चाहती हैं. जिस दिन सत्ता उनके हाथ में आ गयी, आप कुछ भी नहीं कर सकेंगे. पर शायद सेकंड अमेंडमेंट वाले लोग कुछ कर सकें, क्या पता!" यहां ट्रंप गन लॉबी को क्लिंटन की ओर बंदूकें मोड़ने की सलाह दे रहे हैं.
-
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
मैं और मेरा आईक्यू!
"मैं सबसे ज्यादा आईक्यू वाले लोगों में से हूं और आप सब यह बात जानते हैं. इसमें खुद को मूर्ख या असुरक्षित महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है!"
रिपोर्ट: ईशा भाटिया
सोमवार को सामने आई रॉयटर्स/इप्सोस पोल में बताया गया है कि अमेरिका के करीब 61 फीसदी वोटर्स की उम्मीद है कि उम्मीदवार एक दूसरे के साथ सभ्य बर्ताव करेंगे. 68 की क्लिंटन और 70 के ट्रंप चुनाव अभियान में अब तक एक दूसरे पर काफी ऐसी टिप्पणियां करते आए हैं जिनके बाद बहस में ऐसा होने की संभावना कम ही है.
शुरुआत में ट्रंप से काफी आगे चल रही क्लिंटन की लोकप्रियता में हाल के महीनों में काफी कमी दर्ज हुई है. क्लिंटन के फाउंडेशन फंड के गलत इस्तेमाल और उनके निजी ईमेल इस्तेमाल करने के आरोपों की व्यापक आलोचना हुई है. वहीं प्रवासी विरोधी और नस्लभेदी टिप्पणियां करने वाले अनुभवहीन व्यक्ति के तौर पर ट्रंप भी ज्यादा समर्थन नहीं जुटा पाए हैं.
आरपी/एमजे (रॉयटर्स)
-
सबसे बूढ़े शासक
रॉबर्ट मुगाबे, जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की उम्र 93 साल है और वह दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं. वो 22 दिसंबर 1987 से जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति हैं.
-
सबसे बूढ़े शासक
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन
महारानी एलिजाबेथ ने 6 फरवरी 1952 को गद्दी संभाली और इसी साल जब वो 90 साल की हुई तो ब्रिटेन में खूब जश्न मनाया गया.
-
सबसे बूढ़े शासक
बेजी सैद एसेबसी, ट्यूनीशिया
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति 89 साल के हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद 2014 में संभाला लेकिन सत्ता के गलियारों में उन्होंने 50 साल गुजारे हैं.
-
सबसे बूढ़े शासक
अब्दुल हलीम ऑफ केडा
ये हैं मलेशिया के बादशाह, जिनकी उम्र 88 साल है. ये दुनिया में शायद सबसे लंबे नाम वाले राष्ट्राध्यक्ष हैं. इनका पूरा नाम है अल्मुतासिमु बिलाही मुहिब्बुद्दीन तौंकु अलहाज सर अब्दुल हलीम आदजाम शाह इब्नी अलमारहुम सुल्तान बदलीशाह.
-
सबसे बूढ़े शासक
सबा अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह, कुवैत
उम्र है 87 साल और कुवैत के पांचवें आमिर यानी शासक हैं. उन्होंने 29 जनवरी 2006 में कुवैत की बागडोर संभाली थी.
-
सबसे बूढ़े शासक
राउल कास्त्रो, क्यूबा
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो भी सबसे ज्यादा उम्र वाले शासकों की फेहरिस्त में शामिल हैं. 85 साल के राउल कास्त्रो ने 2008 में अपने भाई फिदेल कास्त्रो से सत्ता मिली.
-
सबसे बूढ़े शासक
पॉल बिया, कैमरून
अफ्रीकी देश कैमरून में 83 साल के पॉल बिया 6 नवंबर 1982 से सत्ता में हैं. उन पर चुनावों में धांधली कर तीन दशकों से सत्ता में बने हुए हैं.
-
सबसे बूढ़े शासक
प्रणव मुखर्जी, भारत
भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 80 साल के हैं और बतौर राष्ट्रपति उनका कार्यकाल अगले साल खत्म होगा. 2012 में राष्ट्रपति बनने से पहले वो विदेश, वित्त और रक्षा जैसे अहम मंत्रालय सभाल चुके थे.
-
सबसे बूढ़े शासक
अकीहीतो, जापान
82 साल के जापानी सम्राट अकीहीतो ने हाल में गद्दी से हट जाने के संकेत दिए हैं. वो 1989 में अपने पिता हीरोहीतो की मौत के बाद सम्राट बने थे.
-
सबसे बूढ़े शासक
सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद, सऊदी अरब
80 साल के सऊदी शाह सलमान ने शाह अब्दुल्ला की मौत के बाद जनवरी 2015 में राजगद्दी संभाली. दस साल तक सऊदी अरब पर राज करने वाले शाह सलमान का 90 साल की उम्र में 23 जनवरी 2015 को निधन हो गया.
रिपोर्ट: अशोक कुमार