फ्रांस के रूढ़िवादी राजनीतिक तबकों में हलचल मच गई है. पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोजी को भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच हिरासत में ले लिया गया है.
एक न्याय अधिकारी ने बताया कि सारकोजी पेरिस के पास नॉन्तेर में हिरासत में रखे गए हैं. अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है लेकिन उसके बारे में और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. फ्रांस की मीडिया के मुताबिक सारकोजी 2007 के अपने चुनाव प्रचार में लगाए पैसों को लेकर फंस गए हैं. माना जा रहा है कि जांच में मौजूद मैजिस्ट्रेट सारकोजी और उनके वकील के दोस्त थे और वे लगातार सारकोजी को जांच की जानकारी देते रहे. 2007 में सारकोजी विजयी रहे और जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.
सारकोजी और उनके वकील थियेरी हेरजोग ने आरोपों से मना किया है. सारकोजी ने फ्रांस के जांचकर्ताओं की भी आलोचना की है जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के फोन टैप किए और इस जानकारी के आधार पर सारकोजी पर जांच शुरू की. सारकोजी ने फ्रांस की पुलिस को पुराने पूर्वी जर्मनी की श्टासी पुलिस जैसा बताया है जो अपने हर नागरिक के फोन और गतिविधियों पर नजर रखती थी. सारकोजी की पार्टी यूएमपी के बाकी सदस्य भी सारकोजी की तरफदारी कर रहे हैं. पार्टी के सदस्य क्रिस्तियां एस्त्रोसी ने एक ट्वीट में कहा, "किसी ने भी एक पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा सलूक नहीं किया है, इतनी नफरत के साथ."
सारकोजी के हिरासत में रहने से उनकी राजनीतिक आकांक्षाएं मिट्टी में मिल सकती हैं. 2012 में राष्ट्रपति ओलांद से हारने के बाद सारकोजी दोबारा राष्ट्रपति चुनावों में फिर लड़ना चाहते हैं. पूर्व राष्ट्रपति जाक चिराक पर 2011 में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मामला दर्ज किया गया लेकिन उन्हें इसके लिए हिरासत में नहीं रखा गया. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद और उनकी सरकार मामले को लेकर कुछ नहीं कह रही. सरकारी प्रवक्ता स्टेफान ले फॉल ने कहा, "न्याय अधिकारी जांच कर रहे हैं, उन्हें अपना काम खत्म करना होगा. निकोला सारकोजी को हर नागरिक की तरह न्याय का पालन करना होगा."
एमजी/एजेए (एपी, रॉयटर्स)