कबीर खान ने सलमान खान को लेकर कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' बनाई थी. इन दिनों कबीर सलमान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट करीना कपूर हैं. फिलहाल कबीर खान सलमान के जन्मदिन को खास बनाने में जुटे हैं.
कबीर यह तोहफा सलमान को 29 दिसंबर को देना चाहते हैं, यह तोहफा होगा बजरंगी भाईजान का फर्स्ट लुक. कुछ इसी तर्ज पर संजय लीला भंसाली भी प्रियंका चोपड़ा को उनके जन्मदिन पर उनकी फिल्म मैरी कॉम का टीजर भेंट कर चुके हैं.
किक की सीक्वेल
पिछले दिनों आई सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म 'किक' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया. अब किक का सीक्वल आने की चर्चा है जिसमें सलमान दोबारा दिखाई दे सकते हैं.
सलमान खान की फिल्म किक इस वर्ष ईद के अवसर पर प्रदर्शित हुई थी. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 234 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी. फिल्म का निर्माण और निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. चर्चा है कि साजिद नाडियाडवाला जल्द ही सीक्वेल की कहानी लिख सकते हैं.
साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "मेरे लिए यह साल जबरदस्त रहा है. ऊपर वाले की दुआ रही है. किक हमारी उम्मीद से भी ज्यादा सफल हुई और यह सब सलमान की स्टार पावर की वजह से हुआ. लेकिन फिलहाल मैं दूसरी चीजों में व्यस्त हूं."
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
क्लूनी दंपति
क्लूनी दंपति ने खुद शादी की ज्यादा तस्वीरें आम नहीं कीं. हालांकि यह और बात है कि जॉर्ज क्लूनी की पत्नी अमाल के वेडिंग गाउन की तस्वीरें शादी से पहले बाहर आ गई थीं. बाद में उनकी शादी के समारोह में से कई तस्वीरें छपती रहीं.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
ब्रैंजेलीना की शादी
ब्रैड पिट और अंजेलीना जोली ने भी तय तो यही किया था कि उनकी शादी की तस्वीरें एक मशहूर पत्रिका ही छापेगी. लेकिन पापाराजी के रहते ऐसा हो न सका. उससे पहले ही उनकी शादी की अन्य तस्वीरें आम हो गईं.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
हट के
मशहूर फैशन फोटोग्राफर रिचर्ड ऐवेडन ने हार्पर की बाजार पत्रिका के लिए पापाराजी स्टाइल के फोटो की सीरिज शुरू की थी.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
मुखौटे के पीछे
पापाराजी फोटोग्राफरों का पसंदीदा काम है सेलिब्रिटी लोगों को शॉपिंग या मेकअप के दौरान पकड़ना. इस स्थिति में ब्रिटनी स्पियर्स, पैरिस हिल्टन जैसी महिलाएं भी सामान्य सी लगती हैं. कई बार हम तो उन्हें पहचान ही नहीं पाते.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
रॉबी विलियम्स
रॉबी विलियम्स की संतान की खबर किसी अखबार या वेबसाइट से आने के बजाय खुद उनके जरिए सीधे लेबर रूम से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आई. अब इसे आप क्या कहेंगे.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
एश्टन और कूनिस
हाल ही में कई वेबसाइट्स पर एश्टन की उनकी मंगेतर मिला कूनिस के साथ कई ऐसी पापाराजी तस्वीरें छपीं जिनसे कूनिस के गर्भवती होने का पता चला.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
निजी जीवन
मार्लेने डीटरिष जैसी शर्मिली स्टार की तस्वीर लेना मुश्किल काम था. लेकिन पास्काल रोस्टेन और ब्रूनो मोरों ने नई चुनौती खोजी, और वो मशहूर लोगों का कचरा उठाते और उसे इकट्ठा कर काले कपड़े पर सजा कर आर्ट की तरह पेश करते.
-
मशहूर हस्तियां और तस्वीरों का बाजार
नो फोटो!
पापाराजी फोटोग्राफर बहुत शांति से स्टार का छिप कर इंतजार करते हैं, चाहे कितना समय लगे. हर हालत में वो स्टार्स का सबसे अच्छा फोटो उन्हें बस मिल जाए. यहां मिक जैगर फोटो में नहीं आना चाहते जबकि अर्नाल्ड श्वार्जनेगर एकदम कूल हैं.
रिपोर्ट: समरा फातिमा