भारत में इंडोनेशिया और पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मीना में हुई दुर्घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है और मृतक हाजियों के परिवारों के साथ संवेदना जताई है.
भगदड़ में सैकड़ों जानें जाने के बाद ब्रिटेन के प्रमुख मुस्लिम नागरिकों ने हज यात्रा से पहले सभी लोगों के लिए सुरक्षा ट्रेनिंग को अनिवार्य बनाने की मांग की है. मक्का की यात्रा के आयोजन में मदद करने वाली स्कॉटलैंड की एक संस्था के प्रमुख हबीब मलिक का कहना है कि सुरक्षा ट्रेनिंग को वीजा आवेदन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. ब्रिटिश मुस्लिम परिषद ने भी इस मांग का समर्थन किया है.
एमजे/आईबी (डीपीए)
-
हज में सैकड़ों की मौत
रस्म की ओर
मुस्लिम श्रद्धालु पवित्र शहर मक्का के निकट मीना में ईद अल अधा के पहले दिन उन दीवारों की ओर बढ़ते हुए जिन्हें शैतान का प्रतीक मान कर उस पर कंकड़ियां मारी जाती हैं.
-
हज में सैकड़ों की मौत
यादगार घड़ी
स्मार्टफोन ने यादगार क्षणों को कैद करने की संभावना दे दी है. सऊदी अरब में हज के दौरान शैतान को कंकड़ी मारने की रस्म से पहले एक श्रद्धालु परिवार सेल्फी लेते हुए.
-
हज में सैकड़ों की मौत
शैतान पर विजय
यहां मीना शहर में वे तीन दीवारें हैं जिन्हें शैतान का प्रतीक माना जाता है और हज के दौरान मुस्लिम श्रद्धालु उस पर कंकड़ी मार कर दिखाते हैं कि वे उससे डरने वाले नहीं हैं.
-
हज में सैकड़ों की मौत
रस्म ए जमारात
हजारों मुस्लिम श्रद्धालु मीना शहर के शैतानी पिलर पर कंकड़ी फेंकने की रस्म अदायगी के लिए जा रहे हैं. इस रस्म को जमारात कहते हैं जो हर साल हज की आखिरी कड़ी होती है.
-
हज में सैकड़ों की मौत
सचमुच आखिरी
सैकड़ों लोगों के लिए हज की अंतिम रस्म सचमुच जीवन की आखिरी रस्म साबित हुई. मक्का से पांच किलोमीटर दूर मीना में भगदड़ होने के बाद सैकड़ों लोग मारे गए और कई सौ घायल हो गए.
-
हज में सैकड़ों की मौत
मदद और राहत
सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा बल के स्वयंसेवक भगदड़ मचने के बाद घायल हुए लोगों की मदद करते हुए. भगदड़ की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई.
-
हज में सैकड़ों की मौत
पुलिस की मदद
पुलिस की गाड़ियां श्रद्धालुओं की भीड़ को पीछे छोड़ते हुए भगदड़ में घायल हुए लोगों की मदद के लिए जा रही हैं. दुर्घटना में सैकड़ों श्रद्धालु घायल हुए.
-
हज में सैकड़ों की मौत
फर्स्ट एड
राहतकर्मी के एक घायल श्रद्धालु को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है. शैतान को कंकड़ी मारने की रस्म के दौरान भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.
-
हज में सैकड़ों की मौत
फौरन मदद
जो लोग भगदड़ में ज्यादा घायल थे उन्हें राहतकर्मियों ने फौरन अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा संस्था के स्वयंसेवक मदद कर रहे हैं.
रिपोर्ट: महेश झा