संगीत सुनते समय प्रेरणा देने वाले हार्मोन 'डोपामीन' और खुशी के हार्मोन 'एंड्रोफीन' का स्राव होता है. शोध के मुताबिक किसी संगीत को गाते हुए सुनना एक खास तरह का एहसास पैदा करता है. इससे लोगों को सुरक्षा का एहसास होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है.