मनपसंद गाना बजते ही हमारे कदम थिरकने लगते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बिल्ली को इस तरह संगीत का मजा लेते देखा है?
रैपर ड्रेक का गाना "हॉटलाइन ब्लिंग" जब से रिलीज हुआ है, तभी से म्यूजिक चार्ट में अपनी अच्छी जगह बनाए हुए है. लेकिन इस गाने को एक बिल्ली ने जितना लोकप्रिय बना दिया है, उतना शायद ड्रेक की अनोखी कोरियोग्राफी ने भी नहीं किया होगा. डुची नाम की बिल्ली का यह वीडियो आपको भी हैरान कर देगा. डुची अपने मालिक लिलीस के साथ ड्रेक का गाना सुन रही है और दोनों ही एक लय में अपनी गर्दन हिला रहे हैं.
एक महीने के अंदर अंदर यह वीडियो पूरी दुनिया में छा गया और कई लोग इसके स्पूफ भी बनाने लगे हैं. हालांकि वीडियो देख कर समझ नहीं आता कि इंसान और जानवर में इतना अच्छा तालमेल कैसे हो सकता है, वह भी बिना एक दूसरे की ओर देखे हुए. इंटरनेट में कुछ लोग इसे वीडियो एडिटिंग का कमाल बता रहे हैं, तो किसी का कहना है कि बिल्ली असली ही नहीं है. बहरहाल इस ट्रिक के पीछे भले ही जो भी हो लेकिन इसे देखने में मजा जरूर आता है.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्लियां इंसानों के जज्बात समझती हैं. उन्हें एहसास होता है कि कब उनके मालिक का मूड अच्छा है और कब बुरा.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्लियां दिन में 16 घंटे सोती हैं. बाकी के वक्त में से एक तिहाई यानि लगभग तीन घंटे वे खुद को साफ करने में लगाती हैं.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
जिस तरह से इंसानों की पहचान फिंगरप्रिंट्स से होती है, वैसे ही बिल्लियां नाक के प्रिंट से पहचानी जाती है.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
कुत्तों की तुलना में बिल्लियों का दिमाग इंसानों से ज्यादा मेल खाता है. यहां तक कि वे इंसानों की ही तरह सपने भी देखती हैं.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
स्तनपायी जीवों में बिल्ली की आंखें अपने शरीर के आकार के अनुसार सबसे बड़ी होती हैं. अधिकतर बिल्लियों की पलकें नहीं होतीं.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
खाने के मामले में बिल्लियां बेहद नखरीली होती हैं. वे भूखी रह लेंगी लेकिन जो खाना उन्हें पसंद नहीं, उसे जबरन नहीं खाएंगी.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्ली के दूध के दांत बेहद नुकीले होते हैं. लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं रहते. छह महीने बाद ये गिर जाते हैं और नए दांत आते हैं.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्लियां जब पैदा होती हैं, तब आम तौर उनकी आंखें नीली होती हैं. वक्त के साथ साथ उनकी आंखों का रंग बदलता रहता है.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
टर्किश वैन नाम की नस्ल को पानी में रहना बहुत पसंद है. इसके शरीर पर एक ऐसी कोटिंग होती है जिससे यह भींग ही नहीं पाती.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्लियां नौ हफ्ते गर्भवती रहती हैं. डस्टी नाम की बिल्ली ने अपने जीवन में 420 बिल्लियों को जन्म दिया था. यह रिकॉर्ड 1952 में बना.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्ली के आगे के पैरों पर पांच-पांच और पीछे के पैरों पर चार-चार उंगलियां होती हैं.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्ली छलांग लगाने में माहिर होती हैं. वे अपने शरीर के आकार से पांच गुना दूरी तक छलांग लगा सकती है.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्लियों के शरीर में कुल 230 हड्डियां होती हैं, यानि इंसानों से 24 ज्यादा.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
बिल्ली का दिल इंसानों की तुलना में दोगुना तेजी से धड़कता है, एक मिनट में 110 से 140 बार.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
काली बिल्ली का दिखना अधिकतर जगहों में अपशगुन माना जाता है लेकिन ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में मान्यता इसके विपरीत है.