लोगों को लिफ्ट मांगते हुए तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या कभी सड़क किनारे बैठे किसी रोबोट ने आप से लिफ्ट मांगी है? हिचबोट नाम का रोबोट यही कर रहा है.
भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ Whatsapp Tumblr Digg Technorati stumble reddit Newsvine
पर्मालिंक http://p.dw.com/p/1FWdi
इंसान के हूबहू दिखते स्केच पोट्रे, एक आर्ट क्लास में बनाए गए हैं. लेकिन इंसान के हाथों से नहीं. बल्कि इन्हें एक रोबोट ने बनाया है.
अब हम ऐसे रोबोटों तक आ पहुंचे हैं, जो मशीन से ज्यादा इंसान जैसे दिखते और हरकतें करते हैं. रोबॉटिक्स और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हुए तेज विकास के कारण ही ऐसा हो सका है.
ऑपरेशन को और सटीक बनाने के लिए डॉक्टर आजकल ऐसे सहयोगी की मदद लेने लगे हैं जो इंसान नहीं है. बारीकी से मुश्किल ऑपरेशन करने वाला रोबोट मरीज के बीमार अंग को पूरी तरह निकालने में सर्जनों की मदद करता है.
क्या आप बीमार होने पर अपना या अपने किसी करीबी का ऑपरेशन रोबोट से करवाने को राज़ी होंगे? जर्मन शहर बोखुम में तो रोबोट हॉस्पिटल स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं.