1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिहाई के बाद पहली बार दिखे पोलंस्की

१८ जुलाई २०१०

हाल ही में अपने घर में नजरबंदी से रिहा हुए फिल्म निर्देशक रोमन पोलंस्की शनिवार को मोंट्रू में एक जैज फेस्टिवल में नजर आए. इस फेस्टिवल में उनकी पत्नी का कॉन्सर्ट हो रहा था.

https://p.dw.com/p/OO92
फिल्म डायरेक्टर पोलंस्की अब आजाद हैंतस्वीर: AP

रिहाई के बाद पोलंस्की पहली बार इस तरह सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं. वह 9 महीने अपने घर में नजरबंद रहे. 1970 के दशक में उन पर अमेरिका में 13 साल की एक बच्ची के साथ सेक्स करने का आरोप लगा था. यह बच्ची एक मॉडल थी.

पोलंस्की ने 1977 में नाबालिग लड़की से यौन संबंध कायम करने का अपराध स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें कैलिफॉर्निया की एक जेल में 42 दिन गुजारने पड़े. वहां से वह यूरोप भाग आए.

पोलंस्की यूरोप में रहते रहे और अमेरिका लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें करता रहा. आखिरकार सितंबर 2009 में स्विट्जरलैंड पुलिस ने उन्हें अमेरिका के आग्रह पर गिरफ्तार कर लिया. तब वह ज्यूरिख में फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए थे. तब वह से घर में नजरबंद थे.

इस दौरान अमेरिका और स्विट्जरलैंड के बीच उनके प्रत्यर्पण को लेकर जद्दोजहद चलती रही. 12 जुलाई को स्विस अधिकारियों ने साफ कर दिया कि पोलंस्की को अमेरिका को नहीं सौंपा जाएगा. इसके बाद उन्हें नजरबंदी से आजाद कर दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार