1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुख्यमंत्री उमर लौटे ऑफिस

३१ जुलाई २००९

भारतीय हिस्से वाले जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह शुक्रवार को ऑफिस लौट आए. राज्यपाल ने उनका इस्तीफ़ा नामंज़ूर कर दिया था. सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के पीडीपी के आरोप के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया था.

https://p.dw.com/p/J0in
ऑफिस लौटेतस्वीर: UNI

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोरा ने कहा कि "मैं मुख्यमंत्री को सलाह दूंगा कि वे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारियों को निभाएं."

कार्यालय में आने के बाद अब्दुल्लाह ने कहा कि "मैं साफ़ सुथरी राजनीति में विश्वास रखता हूं और अच्छे चरित्र का साथ नैतिक मूल्यों को मानता हूं."

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मंगलवार को पीडीपी नेताओं के आरोप के बाद इस्तीफ़ा दिया था. 2006 के दौरान जम्मू कश्मीर राज्य में एक सेक्स स्कैंडल का भंडाफोड़ हुआ था जिसमें कथित तौर पर कई नेताओं, अधिकारियों, पुलिस अफ़सरों को लड़कियां भेजी गई थीं जिनमें कई नाबालिग थी. इसक मामले के सामने आने के बाद घाटी में भारी प्रदर्शन हुए थे.

ये पूरा सप्ताह कश्मीर विधान सभा में हंगामे का हफ्ता रहा. पहले शोपियां मामले पर संसद में अखाड़ा मचा. उसके बाद पीडीपी के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सेक्स स्कैंडल के मामले में घेर लिया.

उमर अब्दुल्लाह पर ये आरोप जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी लगा रही थी. मंगलवार को राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुज़फ्फर बेग ने उन पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा था, "अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सेक्स स्कैंडल वाली लिस्ट में फ़ारुख़ अब्दुल्लाह के बेटे उमर अब्दुल्लाह का भी नाम है. अब उन्हें नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.'' बेग के मुताबिक उमर अब्दुल्लाह का नाम सीबीआई जांच में भी नाम सामने आया. 38 साल के उमर अब्दुल्लाह ने इस ख़बरों का खंडन किया लेकिन कहा कि वे ख़ुद के बेगुनाह साबित होने तक इस पद पर नहीं रहना चाहते. छह महीने पहले सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने ये पदभार संभाला था.


रिपोर्ट: एजेंसियां/ आभा मोंढे

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य