जापानी कंपनी हिटाची हाई टेक्नोलॉजीज ने खुशी मापने वाली एक डिवाइस तैयार की है. डिवाइस एटीएम कार्ड के बराबर है और इसे शरीर पर पहना जा सकता है. मशीन में कई सेंसर लगे हैं. सेंसर, इसे पहनने वाले व्यक्ति पर हर पल नजर रखते हैं.
कंपनी को लगता है कि यह डिवाइस दफ्तर में इंसान पर बहुत ही पैनी नजर रखेगी. यह बताएगी कि कर्मचारियों ने कितनी देर काम किया, वे कितनी देर बैठे और कितना खड़े रहे. डिवाइस यह भी बताएगी कि उन्होंने किससे कितनी लंबी बातचीत की.
सारा डाटा बेस यूनिट को जाएगा. बेस यूनिट कर्मचारियों के ग्रुप बनाएगा. फिर ग्रुप के व्यवहार का विश्लेषण करेगा और बताएगा कि खुशी और गम का स्तर क्या है. डिवाइस किसी एक मूड को नहीं भांपेगी, बल्कि पूरे समूह को आधार बनाकर खुशी की गणना करेगी. अप्रैल 2015 में यह डिवाइस जापान के बाजार में आएगी. दाम है 840 डॉलर प्रति वर्ष.
हिटाची के मुताबिक डिवाइस दफ्तर में कामकाज को बेहतर बनाएगी. इसके अधिकारियों को पता चलेगा कि उनके कर्मचारी खुश हैं या नहीं. अगर सारे कर्मचारियों का मूड अच्छा होगा तो काम भी अच्छा होगा. कई कर्मचारी अगर खुश नहीं रहते तो पता चल सकेगा कि कुछ समस्याएं आ रही है.
ओएसजे/आईबी (एएफपी)
-
रोबोटों की दुनिया
कुचालें भरता कंगारू
कंगारू ऊर्जा के कुशल उपयोग का रोल मॉडल हैं. फेस्टो नामकी कंपनी ने कंगारू के जैसा दिखने वाला और उसी की तरह छलांगें लगाने वाला एक रोबोट बनाया है जो हाथ के इशारे पर कूदता या रुकता है.
-
रोबोटों की दुनिया
टूर गाइड 'फ्रॉग'
ट्विनी यूनिवर्सिटी ने 'फ्रॉग' नामका एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो अपनी मनमोहक बातों, तस्वीरों और वीडियो से पर्यटकों को अपने साथ बांधे रखता है. इसे परखने के लिए इसका इस्तेमाल कुछ चिड़ियाघरों में किया जा चुका है.
-
रोबोटों की दुनिया
ये हैं रोबो 'रोडरनर'
इस 12 पैरों वाले चलते फिरते और दोड़ते रोबोट को बनाया है ब्रेमेन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने. केकड़ों, कीड़ों और मकड़ियों जैसे जीवों से प्रेरणा लेकर इस रोबोट को चलाने का तरीका विकसित किया गया.
-
रोबोटों की दुनिया
ड्यूटी भी निभाते हैं
हॉलैंड में बनी यह खास उड़ने वाली रोबोटिक चिड़िया हवाई अड्डों पर एक खास भूमिका निभाती है. अपनी खतरनाक शक्ल से यह बाकी पक्षियों को डराती है जिससे वे एयरक्राफ्ट के टरबाइन में फंसने से बच जाते हैं और हवाई अड्डों का खर्च भी बचता है.
-
रोबोटों की दुनिया
मुश्किल काम चुटकियों में
कहीं तार लगाना हो या कनेक्शन जोड़ना हो, आपको सिर्फ आदेश देना है और बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में भी रोबोट सही जगह जाकर काम को तुरंत अंजाम दे पाते हैं. इससे उत्पादन की प्रक्रिया तो तेज होनी ही है.
-
रोबोटों की दुनिया
हाथी सूंड जैसा रोबोआर्म
फेस्टो कंपनी का बनाया रोबोटिक हाथ, हाथी की सूंड से प्रेरित है. ऐसा हाथ जो चीजों को बड़ी ही मजबूती से पकड़ता है और उतनी ही खूबी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाता भी है.
-
रोबोटों की दुनिया
तेज और किफायती
बड़ी बड़ी कार फैक्ट्रियों में तेज काम करने के साथ साथ पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाने वाले तरीके अपनाए जा रहे हैं. रोबोटों के इस्तेमाल से इन चीजों के साथ साथ, खर्च भी कम आ रहा है.
रिपोर्ट: ऋतिका राय