खतरे में पेलिकन का घर
13.04.2018
| 05:42 मिनट
दक्षिण यूरोप की सबसे बड़ी झील, लेक स्काडार, डाल्मेशियन पेलिकन नाम की बतख के लिए मशहूर है. लेकिन अब यहां एक लग्ज़री रिज़ॉर्ट बनने जा रहा है. अगर इस सुरक्षित इलाके में ऐसा निर्माण हुआ, तो डाल्मेशियन पेलिकन का और कोई ठिकाना नहीं रह जाएगा.