1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्मिस्तान स्टूडियो में बनेंगे घर

१५ फ़रवरी २०११

बॉलीवुड का सबसे प्रसिद्ध फिल्मिस्तान स्टूडियो बेचा जा रहा है. स्टूडियो को रिहाइशी इलाके या शॉपिंग सेंटर में बदलने की योजना है.

https://p.dw.com/p/10HKZ
तस्वीर: Taschen-Verlag

मुंबई के गोरेगांव का फिल्मिस्तान स्टूडियो 4.5 एकड़ जमीन पर फैला है. इसे 600 करोड़ रुपये में बेचे जाने की खबर है. हालांकि कमनवाला हाउसिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटिड के उप निदेशक एमएल गुप्ता ने किसी भी रियल एस्टेट फर्म के साथ डील से इनकार किया है. कमनवाला हाउसिंग कंस्ट्रक्शन के पास स्टूडियो की बड़ी हिस्सेदारी है. एमएल गुप्ता ने स्टूडियो को बेचे जाने के बारे में कहा, "यह जमीन बहुत खास है और हम इसके लिए एक बड़ी रकम की उम्मीद कर रहे हैं."

1943 में अभिनेता अशोक कुमार ने निर्माता शशिधर मुखर्जी के साथ मिलकर यहां प्रोडक्शन हाउस खोला. बाद में इसे स्टूडियो में बदल दिया गया. 1940 और 50 के दशक में यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई. 14 सेट वाले इस स्टूडियो में करीब 60 हिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इनमें नागिन, अनारकली, शहीद और शबनम शामिल हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपी खबर के अनुसार स्टूडियो को इसलिए बेचा जा रहा है क्योंकि अब यहां कोई मुनाफा नहीं हो रहा. फिल्म निर्माता विपुल शाह ने फिल्मिस्तान के बेचे जाने को दुखद बताया है. उन्होंने कहा, "पूरी फिल्म न सही, लेकिन हर फिल्म निर्माता को अपनी फिल्म का थोड़ा हिस्सा यहां शूट करना चाहिए. मुझे यह जान कर बहुत बुरा लग रहा है कि हमारा एक और कीमती स्टूडियो बेचा जा रहा है."

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के दो बड़े स्टूडियो कमलिस्तान और नटराज स्टूडियो बेचे जा चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें