अमेरिकी संस्थान हेल्थ इफैक्ट्स इंस्टीट्यूट (एचइआई) के शोध मुताबिक दुनिया भर में वायु प्रदूषण के चलते साल 2015 में तकरीबन 42 लाख लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. इस अध्ययन के मुताबिक वायु प्रदूषण दुनिया में मौत का पांचवां सबसे बड़ा कारण है. चीन और भारत में ही इस दौरान वायु प्रदूषण से करीब 22 लाख मारे गए.
इंस्टीट्यूट ने अपना ऑनलाइन डाटाबेस भी लॉन्च किया है. इस डाटाबेस में वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई है. संस्थान के मुताबिक दुनिया की करीब 92 फीसदी आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है.
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
चीन, 23.43%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
अमेरिका, 14.69%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
भारत, 5.70%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
रूस, 4.87%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
ब्राजील, 4.17%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
जापान, 3.61%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
इंडोनेशिया, 2.31%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
जर्मनी, 2.23%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
कोरिया, 1.75%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
कनाडा, 1.57%
-
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
ईरान, 1.57%
रिपोर्ट: विवेक कुमार
वायु प्रदूषण से कैंसर, दिल की बीमारियां और सांस संबंधी बीमारियां का खतरा बना रहता है. विश्व के अधिकतम आबादी वाले चीन और भारत में जहरीली हवा के चलते करीब 11-11 लाख मौतें हुई हैं.
अध्ययन मुताबिक चीन अब इस दिशा में कदम उठा रहा है और कार्रवाई भी कर रहा है. लेकिन भारत में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. एचइआई के अध्यक्ष डेन ग्रीनबॉम ने कहा कि तमाम सबूतों के बावजूद भारत के कई मंत्री अब भी यही कहते हैं कि वायु प्रदूषण और मृत्यु दर के बीच कोई संबंध नहीं है.
हालांकि चीन प्रशासन भी वायु प्रदूषण और इन मौतों के बीच किसी सीधे संबंध से इनकार करता है. चीन के स्वास्थय मंत्री ने कहा था कि ऐसा कोई डाटा नहीं है जिससे यह साबित होता है कि स्मॉग और कैंसर के बढ़ते मामलों में कोई संबंध है. पिछले महीने मीडिया से बातचीत में एक मंत्री ने कहा था कि स्मॉग से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के नतीजे निकालना जल्दबाजी होगा क्योंकि इसका मानव शरीर पर दीर्घकालिक असर पड़ता है.
एए/ओएसजे (रॉयटर्स)
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
कैसे बनता है
इटली की पो घाटी में पिछले कुछ हफ्तों से मौसम शांत और ठंडा रहा. ऐसे मौसम में वाहनों से निकलने वाला धुआं जमीन के पास की हवा में ही फंस जाता है. लेकिन गर्मियों में होने वाली धुंध फोटोकेमिकल होती है. वह वायु प्रदूषण और सूर्य की किरणों के मिलने से बनती है. दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बुरे हैं.
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
दो धारी तलवार
गर्मियों में होने वाली धुंध में ओजोन की मुख्य भूमिका होती है. ओजोन वह कंपाउंड है जो सूर्य की पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करता है. नियम यह है कि अगर ओजोन ऊपर स्ट्रैटोस्फियर में है तो अच्छा है लेकिन अगर यह नीचे ट्रोपोस्फियर में आ जाए तो हमारे लिए खतरनाक हो सकती है.
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
बेहद छोटा
हालांकि धुंध में दिखाई देना मुश्किल हो जाता है लेकिन धुंध जिन बारीक कणों से बनी होती है उन्हें अलग अलग सामान्य आंखों से देख पाना संभव नहीं.
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
धुंध या कोहरा?
30 अक्टूबर 2014 को जर्मन अंतरिक्ष यात्री आलेक्जांडर गेर्स्ट ने एक अहम सवाल किया. उन्होंने इटली के पो इलाके को अंतरिक्ष से देख कर पूछा कि उसके ऊपर दिखाई दे रहा आवरण धुंध है या कोहरा? तकनीकी जवाब है - दोनों. धुंध यानि स्मॉग असल में धुएं (स्मोक) और कोहरे (फॉग) से मिलकर बनता है.
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
पिज्जा बनाने वालों की मुश्किल
शहरों के बाहर धुंध ज्यादा होती है क्योंकि यहां औद्योगिक धुआं ज्यादा निकलता है. इटली के शहर नेपल्स के पास स्थित विटालियानो में स्थिति इतनी बुरी है कि गांव ने लकड़ी जलाकर इस्तेमाल होने वाले तंदूरों में पिज्जा बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
ऑड ईवन रूल
धुंध से लड़ने के लिए नए साल में दिल्ली सरकार ने राजधानी में गाड़ियों के लिए सम और विषम नंबर प्लेट का नियम शुरू किया. इसके मुताबिक एक दिन सम और दूसरे दिन विषम नंबर वाली गाड़ियां सड़क पर होंगी.
-
क्यों छाती है धुंध की चादर
धुंध का गढ़
चीन की राजधानी बीजिंग धुंध की मार से बुरी तरह परेशान है. कई बार शहर में रेड अलर्ट जारी कर स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा. यही नहीं निजी वाहनों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई गई. साल 2015 में चीन में इतिहास में सबसे अधिक धुंध रिकॉर्ड हुआ.
रिपोर्ट: गाब्रिएल बोरुड/एसएफ