ये क्लिप फिल्म सरबजीत के प्रीमियर का है. अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या से कुछ खफा खफा दिखे. फोटो खिंचवाती ऐश्वर्या का हाथ ही झटक कर चल दिए.
हालांकि ट्विटर पर जूनियर बच्चन ने फिल्म और पत्नी दोनों की जम कर तारीफ की है लेकिन रेड कार्पेट पर वो थोड़े उखड़े हुए नजर आए. प्रीमियर के लिए पूरा बच्चन परिवार ही पहुंचा. पूरे परिवार का फोटो शूट भी हुआ. लेकिन फोटो जर्नलिस्ट तो बच्चन जोड़े की फोटो लेने को बेकरार थे. रेड कार्पेट पर अभिषेक कैमरों से नजरें चुराते इधर उधर भागते दिखे.
जब पत्रकारों ने चिल्ला चिल्ला कर बुलाया, "अभिषेक सर, फोटो", तब वे सामने आ कर खड़े हो गए. पत्नी ने बार बार हाथ पकड़ने की कोशिश की. कुछ सेकंड के लिए ही अभिषेक फोटो खिंचवाने के लिए रुके भी पर फिर ऐश्वर्या की ओर इशारा करते हुए वहां से चलते बने. ऐश्वर्या खुद भी पति के इस रवैये से काफी हैरान दिखीं और एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे कर पत्रकारों से "बस" कहती हुईं हाथ जोड़ कर वहां से चली गयीं.
कान में ऐश्वर्या
2017
कान में 70वें फिल्म महोत्सव के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन हर दिन एक नये अवतार में नजर आयीं. 120 बीट्स पर मिनट फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए वह इस साल लाल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं. पूर्व ब्यूटी क्वीन ने कान फिल्म महोत्सव में 15 साल पहले बनी कल्ट फिल्म देवदास भी प्रेजेंट की.
कान में ऐश्वर्या
2016
इस साल ऐश्वर्या राय 15वीं बार कान फिल्म महोत्सव में पहुंचीं. पहले दिन वे सुनहरे रंग का गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर उतरीं. हर बार की तरह इस बार भी सब की नजरें उनके कपड़ों और मेकअप पर टिकीं थीं. ऐश्वर्या हर साल कम से कम चार अलग अलग लुक्स पेश करती हैं. इस साल अपने चौथे लुक में उन्होंने जामुनी रंग की लिपस्टिक लगा कर सब को हैरान कर दिया.
ऐश्वर्या ने इस साल अपने चाहने वालों को पांच दिन तक इंतजार कराया. 13 मई को शुरू हुए कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर वे 17 तारीख को पहुंची. उनसे पहले कैटरीना को यहां देखा जा चुका था. ऐश्वर्या इस बार अपनी बेटी को साथ ले कर आई हैं और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ अपनी सेल्फी ट्वीट कर रही हैं.
कान में ऐश्वर्या
2014
इतने सालों से कान फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या की मौजूदगी में एक बात आम रही है. हर साल डिजाइनरों का ध्यान उनके कपड़ों पर रहा है. रेड कार्पेट पर इस साल ऐश्वर्या के सुनहरे लिबास ने सबका दिल जीत लिया.
कान में ऐश्वर्या
2013
कान के रेड कार्पेट पर काला ऐश्वर्या का सबसे पसंदीदा रंग रहा है. हालांकि पूरे फेस्टिवल के दौरान वे कम से कम चार अलग अलग पोशाकों के साथ फोटोशूट कराती हैं, पर अक्सर इनमें से कोई एक ड्रेस काले रंग की होती है.
कान में ऐश्वर्या
2012
नई नई मां बनी ऐश्वर्या जब 2012 में कान पहुंची तो उनका बढ़ा हुआ वजन सुर्खियों में रहा. हालांकि इस काले ड्रेस की तारीफ भी हुई पर वजन की चर्चा में ड्रेस पीछे छूट गयी.
कान में ऐश्वर्या
2011
सफेद और गहरे नीले का कॉम्बिनेशन. यह ऐश्वर्या के उन चुनिंदा लिबासों में से एक है जिसे डिजाइनरों ने खूब पसंद किया. दस साल में ऐश स्टाइलिश होना सीख चुकी थीं.
कान में ऐश्वर्या
2010
इस साल ऐश अपने पति अभिषेक के साथ कान पहुंचीं. सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी में कुछ लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया, तो कुछ को यह खास नहीं लगा.
कान में ऐश्वर्या
2009
सफेद रंग के इस ऑफ शोल्डर गाउन को ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बेहतरीन रेड कार्पेट परफॉर्मेंस माना गया है. रेड कार्पेट पर उन्होंने कोई चूक नहीं की.
कान में ऐश्वर्या
2008
ऐश्वर्या के चाहने वाले और आलोचक मानते हैं कि उनकी खूबसूरती सादगी में ही नजर आती है. इस हरे और सुनहरे ड्रेस में उनकी फिगर की काफी तारीफ हुई.
कान में ऐश्वर्या
2007
इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई और जैसी कि उम्मीद थी, ऐश अपने पति के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं. हालांकि पहली बार कान के रेड कार्पेट पर अभिषेक थोड़े हैरान परेशान लगे.
कान में ऐश्वर्या
2006
गहरे नीले रंग की ड्रेस, सीधे बाल और गले में सांप जैसा दिखने वाला नेकलेस. फैशन के मामले में ऐश्वर्या अनुभवी हो गई थीं. उन्होंने इस साल आलोचकों के मुंह पर ताले लगा दिए.
कान में ऐश्वर्या
2005
इस साल ऐश्वर्या ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों का सहारा लिया. काले रंग की इस हॉट गुच्ची ड्रेस और इस से पहले सफेद रंग के अरमानी गाउन ने उन्हें फोटोग्राफरों का पसंदीदा बना दिया.
कान में ऐश्वर्या
2004
नीता लूला का डिजाइन किया हुआ यह सिल्वर गाउन थोड़ा विवादास्पद रहा. अब तक नीता लूला ही ऐश की पसंदीदा डिजाइनर थीं. लेकिन इतनी आलोचना के बाद उन्हें मन बदलना पड़ा.
कान में ऐश्वर्या
2003
इसे ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बुरी परफॉर्मेंस कहा गया. हरे रंग की यह साड़ी भी नीता लूला ने ही डिजाइन की थी. कोई भारतीय अभिनेत्री पहली बार कान की जूरी में थी, इसलिए सबकी नजरें ऐश पर थीं.
कान में ऐश्वर्या
2002
यह ऐश्वर्या का कान में पहला साल था. वह अपनी फिल्म देवदास के साथ यहां पहुंची थीं और इसलिए पूरी तरह भारतीय लिबास में थीं.