कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसूफजई को मिला नोबेल पुरस्कार. कैलाश और मलाला जैसे सैकडों लोग हैँ जो पूरी कर्मठता से समाज सेवा में लगे हुऐ हैँ उन लोगों को इस नोबेल पुरस्कार से भारी प्रेरणा व पहचान मिलेगी. दोनों विजेताओं को मिला पुरस्कार उनके कार्य और मेहनत का उचित मूल्यांकन है. नोबेल पुरस्कार जीतने की दोनों को हार्दिक बधाई..अनिल कुमार द्विवेदी, सैदापुर अमेठी, उत्तर प्रदेश
किसी कारणवश मैं आपका कार्यक्रम टीवी पर तो नही देख सकता लेकिन आपके ईमेल से पता चल जाता है कि इस बार मंथन में नया क्या कुछ है. इस कारण आपकी हिन्दी वेबसाइट पर पढ़ लेता हूं. आपका प्रयास सराहनीय है. आप मुझे ऐसे ही ईमेल से सूचित करते रहें.आपका धन्यवाद..राकेश कुमार सारण, चूरू, राजस्थान
भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. ये दक्षिणी एशिया के लिए एक गर्व की अनुभूति है जो उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर विश्व को शांति स्थापना में चुनौती दे रहा है. दुनिया को समझाने की कोशिश कर रहा है कि हम बापू (महात्मा गांधी) के सिद्धांतो का कितना सम्मान करते है. पुरस्कार मिलने के बाद कैलाश सत्यार्थी का कहना कि "यह सम्मान पूरे देश का है, मैं मलाला के साथ मिलकर बाल मजदूरी से लड़ना चाहता हूं," सुनकर अच्छा लगता है. भारत के हर नागरिक को उन पर गर्व है. बच्चों के शिक्षा के अधिकारों के लिए संघर्षरत 16 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई का कहना कि "वह पश्चिमी देशों की कठपुतली नहीं है. मैं पाकिस्तान की बेटी हूं और मुझे इसका फख्र है“. आप दोनों पर हम गर्वित हैं..जितेंद्र जैन
भारत ने आज तक सत्यार्थी जी को किसी प्रकार का कोई सम्मान प्रदान नहीं किया किन्तु उसी सत्यार्थी के काम को दुनिया ने सराहा और नोबेल से सम्मानित किया. शांति सम्मान नोबेल सत्यार्थीजी को कोटि कोटि धन्यवाद..प्रेमकश लामा
क्या आपने आज का सवाल प्रतियोगिता बंद कर दी है? मैं इतनी दूर से आकर इस प्रतियोगिता के लिए आपकी साइट देखता हूं. मुझे आपकी नई वेबसाइट बोर लगती है. क्या आपकी कोई और भी प्रतियोगिता होती है..अमोल परलकर, जालना, महाराष्ट्र
संकलनः विनोद चड्ढा
संपादनः आभा मोंढे
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2017: आईसीएएन
दुनिया भर में परमाणु हथियारों के खिलाफ अभियान चला रहे संगठन इंटरनेशनल कैम्पेन फॉर एबॉलिशमेंट ऑफ न्यूक्लियर वीपंस को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2016 युआन मानुएल सांतोस
कोलंबिया के राष्ट्रपति युआन मानुएल सांतोस को फार्क विद्रोहियों के साथ समझौता करने के लिए 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया. सांतोस ने इस पुरस्कार को देश के गृहयुद्ध के पीड़ितों को समर्पित कर दिया.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2015: नेशनल डायलोग क्वार्टेट
ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय डायलोग क्वार्टेट को यह सम्मान 2011 की क्रांति के बाद बहुलवादी लोकतंत्र के निर्माण के लिए दिया गया है. इस क्रांति के बाद अरब देशों में लोकतांत्रिक आंदोलनों वाले अरब वसंत की शुरुआत हुई थी.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2014: मलाला और कैलाश सत्यार्थी
इस साल शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भारत में बचपन बचाओ आंदोलन के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए लड़ने वाली मलाला यूसुफजई को दिया गया है.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2013: ओपीसीडब्ल्यू
ऑर्गेनाइजेशन फॉर प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वीपन्स यानी ओपीसीडब्ल्यू को रासायानिक हथियारों के निशस्त्रीकरण की कोशिश के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाएगा.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2012: यूरोपियन यूनियन
60 सालों से ज्यादा से शांति, मैत्री, लोकतंत्र और मानवाधिकार की दिशा में यूरोपियन यूनियन के योगदान को लिए 2012 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2011: मानवाधिकारों के लिए
लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ, लाइबेरिया की शांति कार्यकर्ता लेमा बोवी और यमन की कार्यकर्ता तवाकुल करमन को महिला अधिकारों की खातिर संघर्ष के लिए संयुक्त रूप से 2011 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2010: ल्यू चियाओबो, चीन
चीन में अहिंसा और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करने वाले चियाओबो को 2010 के शांति पुरस्कार से नवाजा गया.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2009: बराक ओबामा, अमेरिका
अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और सहयोग के लिए ओबामा ने 2009 में यह सम्मान हासिल किया. हालांकि उस समय उन्हें शांति पुरस्कार दिया जाना खासा विवादास्पद रहा.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2008: मारत्ती अहतिसारी, फिनलैंड
अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को सुलझाने में अहतिसारी का तीस सालों से अहम योगदान रहा है जिसके लिए उन्हें शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2007: आईपीसीसी
इंटरनेशनल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज(आईपीसीसी) ने 2007 में नोबेल शांति पुरस्कार हासिल किया. तस्वीर में अमेरिका के अल गोर और भारत के राजेंद्र पचौरी.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2006: मुहम्मद यूनुस और ग्रामीण बैंक, बांग्लादेश
आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस और उनके ग्रामीण बैंक को नोबेल शांति पुरस्कार 2006 में दिया गया.
-
नोबेल शांति पुरस्कार तस्वीरों में
2005: मोहम्मद अलबरदेई, मिस्र
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और मुहम्मद अलबरदेई के प्रयास रहे कि परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल सैन्य जरूरतों के लिए ना हो, इसका इस्तेमाल केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही हो. उनके प्रयासों को 2005 में शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट: समरा फातिमा