सबसे नया विवाद
जमैका के 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके असाफा पॉवेल, उनके टीम साथी और तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता शेरॉन सिम्पसन, अमेरिकी स्प्रिंटर टायसन गे और वेरोनिका कैम्पबेल ये सारे इस साल डोपिंग के टेस्ट में फंस गए. पॉवेल लंदन ओलंपिक के उन खिलाड़ियों में हैं जिनके सबसे ज्यादा टेस्ट हुए. वह कानूनी तरीके ढूंढ रहे हैं.