लिनफर्ड क्रिस्टी: अवोकाडो
लिनफर्ड क्रिस्टी (बाएं से दूसरे) 1999 में 39 साल की आयु के साथ अपने करियर के आखिरी चरण में थे, जब वे पकड़े गए. 1992 के ओलंपिक विजेता के खून में स्टीरॉयड नैंड्रोलोन पाया गया. उनका बयान दिलचस्प था. उन्होंने कहा कि उन्होंने डोपिंग नहीं की है, बस अवोकाडो खाया है. अवोकाडो का नैंड्रोलोन से क्या लेना देना है, सिर्फ वे ही जानते हैं.