1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेल से निकल घर में बंद हुए पोलांस्की

३ दिसम्बर २००९

सितंबर से जेल में बंद फ्रांसीसी फिल्म निर्माता रोमान पोलांस्की को स्विटज़रलैंड ने ज़मानत पर रिहा कर दिया है. 45 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा पोलांस्की ज़मानत के दौरान घर में नज़रबंद रहेंगे.

https://p.dw.com/p/Kpqw
रहेंगे नज़रबंदतस्वीर: AP

लंबे इंतज़ार और राजनीतिक उठापटक बाद ऑस्कर विजेता रोमान पोलांस्की को गुरुवार को जेल से रिहाई मिल गई. जेल से रिहाई के बाद पोलांस्की को पूर्वोत्तर स्विटज़रलैंड में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. स्विस न्याय मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा किया गया है.शुक्रवार दोपहर उन्हें एक रिज़ॉर्ट में ले जाने की तैयारी की गई है.

इससे पहले मंगलवार को ही स्विटज़रलैंड के न्याय मंत्रालय ने कहा था कि पोलांस्की को शुक्रवार से पहले ज़मानत पर कतई रिहा नहीं किया जाएगा. लेकिन गुरुवार पोलांस्की के लिए राहत लेकर आया.

बेहद प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं में गिने जाने वाले 76 साल के पोलांस्की के जीवन में यह मामला एक और त्रासदी की तरह है. पोलांस्की के माता पिता एक शरणार्थी शिविर में मारे गए थे. इतना ही नहीं 1969 में उनकी गर्भवती पत्नी की भी हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद 1978 में वह एक एक अमेरिकी नाबालिग लड़की से यौन संबंध बनाने के मामले में दोषी हैं. इस मामले के बाद से ही पोलांस्की अमेरिका से भागे हुए हैं. उन्हें सितंबर में स्विस शहर त्स्युरिष में गिरफ़्तार कर लिया गया था. वह एक फ़िल्म पुरस्कार लेने वहां गए हुए थे. हालांकि ज़मानत पर रिहाई बावजूद उनके अमेरिका भेजे जाने का विकल्प खुला हुआ है.