आईफोन 6एस और 6एस प्लस
ये मौजूदा आईफोन6 और 6प्लस के अपग्रेड वर्जन हैं. फोन चार रंगों में उपलब्ध होंगे: सिल्वर, गोल्ड, ग्रे और पिंक-गोल्ड. पीछे का कैमरा 12 और सामने का 5 मेगा पिक्सल का है. बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के साथ साथ ये फोन पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत भी हैं. ये आईओएस9 के साथ उपलब्ध होंगे.