ग्लैमर की चकाचौंध सबको अपनी ओर खींचती हैं पर चीन की एक उभरती पॉप सिंगर के लिए यह जानलेवा साबित हुई. टेलेंट हंट शो से शोहरत पाने वाली वांग बेई ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई, जिसमें उसकी जान चली गई.
चीनियों में बढ़ता प्लास्टिक सर्जरी का चलन
इंडियन आइडल की तर्ज पर चीन में चलने वाले शो को जीतने वाली 24 वर्षीय वांग की 15 नवंबर को मौत हो गई. मीडिया की खबरों के मुताबिक वुहान शहर में वह अपने चेहरे की संदरता को निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करा रही थी, जिसमें उसकी जान चली गई. वैसे वांग की खूबसरती उसे पहले ही सुपर गर्ल शो की विजेता बना चुकी थी, लेकिन वह और सुंदर दिखना चाहती थी.
वांग की मौत ने चीन में प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े खतरों पर नए सिरे से बहस शुरू कर दी है. वहां हर साल लगभग तीस लाख लोग अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की शरण में जाते हैं. सरकारी मीडिया की तरफ से दिए गए आंकड़ों में यह बात कही गई है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय स्वास्थ्य ब्यूरो के हवाले से खबर दी है कि चोंग एओ कॉस्मेटिक हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए वांग को जब अनेस्थिसिया दिया गया तो उसमें गड़बड़ी आने की वजह से उसकी मौत हो गई. वांग के जबड़े से अचानक खून आने लगा जिससे उसकी सांस की नली बंद हो गई. इस तरह दम घुटने से उसकी मौत हो गई. खास बात यह है कि जब वांग का ऑपरेशन हो रहा था तो उनकी मां भी वहीं इसी तरह का ऑपरेशन करा रही थीं.
दक्षिणी चीन के कुआंगतोंग मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर चांग हुआपिन कहते हैं कि कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की वालों में संख्या में अत्यधिक वृद्धि के चलते कई अप्रशिक्षित डॉक्टर भी ऑपरेशन करने लगे हैं. और भी बहुत से लोग कॉस्मेटिक सर्जरी पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि वांग जैसी सुंदर लड़की को प्लास्टिक सर्जरी कराने की क्या जरूरत थी. एक लोकप्रिय वेबसाइट सिना डॉट कॉम का कहना है कि वांग को अपनी खूबसूरती के लिए बड़ी दर्दनाक कीमत चुकानी पड़ी. क्या शोहरत के लिए जान पर खेल जाना सही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़