मोबाइल मैचमेकिंग ऐप और कुछ व्हाट्सऐप ग्रुपों ने अब विकलांग लोगों की जिंदगी आसान बना दी है. हाल में लॉन्च की गयी एक ऐप "इनक्लूसिव लव" की मदद से अब तक तकरीबन आधा दर्जन लोग अपने जीवनसाथी से मिल चुके हैं. इनक्लूसिव लव का छोटा नाम इनक्लोव है. इस ऐप की संस्थापक 24 वर्षीय कल्याणी खोणा है. खोणा मानती हैं, "तकरीबन दो तिहाई विकलांग अकेले हैं उनके पास साथी तलाश करने का न कोई विकल्प है और न ही कोई सुविधा." खोणा कहती हैं, "जितनी भी डेटिंग और मैचमेकिंग साइट हैं, वे इन लोगों के बारे में अब तक नहीं सोचती हैं, न ही किसी साइट या ऐप में इन्हें शामिल किया जाता है क्योंकि शायद हमने ये मान लिया है कि जो लोग विकलांग हैं उन्हें अकेले ही रहना है."
भारत में तकरीबन 2.7 करोड़ लोग विकलांग हैं. इन लोगों के लिए कई जगह कोई व्यवस्था नहीं है. मसलन सार्वजनिक परिवहन से लेकर रेस्तरां और मूवी थिएटर में भी ऐसे लोगों के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं होती. खोणा कहती हैं, "विकलांगता जब महिलाओं के साथ होती है तो परिवार इन्हें और भी बड़ा बोझ मानता है. आम परिवारों में इनकी शादी बड़ी समस्या हो जाती है."
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
शादी की संभावना बढ़े
इसके लिए जापान में युवा अविवाहित लड़के व्यक्तित्व के बाकी गुणों के अलावा कुछ खास गुण भी विकसित कर रहे हैं. इसे 'इकुमेन' कहा जाता है और इसके बाकायदा कोर्स कराए जाते हैं.
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
बच्चे पालने की कला
ऐसे युवाओं की शादी की संभावना बढ़ जाती है जिन्हें बच्चे पालने का सलीका आाता हो. जापान में केवल पुरुषों के लिए चलने वाले 'इकुमेन' कोर्स में शिक्षक उन्हें बच्चों को नहलाने, कपड़े बदलने से लेकर महिलाओं की मनोस्थिति और उनका नजरिया समझने की ट्रेनिंग भी देते हैं.
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
गर्भ का बोझ
जापान के ओसाका स्थित "इकुमेन यूनिवर्सिटी" नाम की कंपनी ने इसकी शुरुआत की है. कोर्स करने वाले पुरुषों को शरीर पर करीब सात किलो भारी प्रेगनेंसी जैकेट बांध कर अभ्यास कराया गया जिससे उन्हें उस बोझ का अंदाजा लगे जो गर्भवती महिलाएं ढोती हैं.
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
महिलाओं की पसंद
शारीरिक बोझ के अलावा होने वाली मानसिक परेशानियों से जूझने के गुर भी सिखाए जाते हैं. जैसे कि संभावित पार्टनर से अच्छा संवाद स्थापित करना और उनकी पसंद नापसंद को समझने का तरीका इत्यादि.
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
सर्टिफाइड दूल्हा
पुरुषों से उन गुणों की एक लंबी सूची भरवाई जाती है जिन्हें आम तौर पर महिलाएं नापसंद करती हैं और उन्हें दूर कर पुरुषों को एक तरह का सर्टिफिकेट मिल जाता है कि वे शादी के लिए एक सुयोग्य उम्मीदवार हैं.
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
बाजार में मांग
शादी के विज्ञापन देने वाले अखबार, पत्रिकाओं या वेबसाइटों पर लड़कों के परिचय में इस सर्टिफिकेशन का जिक्र करने से उन्हें बाकियों के मुकाबले ज्यादा अहमियत मिलती है. यह दिखाता है कि ना केवल वे शादी और परिवार को संभालने के लायक हैं बल्कि बच्चे संभालने में भी चैंपियन हैं.
-
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
जापान में ही क्यों
हाल में आया एक सर्वेक्षण दिखाता है कि जापान में विवाह योग्य आयु वाले यानी 18 से 34 की उम्र के करीब 70 फीसदी पुरुष और 60 फीसदी महिलाएं अविवाहित हैं. जापान में बुजुर्ग लोगों की तादाद युवाओं और बच्चों के मुकाबले बहुत अधिक है. देश को अगली पीढ़ी की सख्त जरूरत है.
इनक्लोव नाम की इस ऐप के लिए क्राउडफंडिंग से पैसे जुटाये गये हैं. भारत में अब तक इसके तकरीबन 19 हजार रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. इसमें 80 फीसदी पुरुष हैं. खोणा कहती हैं, "हम सब जानते हैं कि हर किसी विकलांग व्यक्ति के पास तो स्मार्टफोन की सुविधा भी नहीं होती, खासकर महिलाओं के मामले में यह और सीमित हो जाता है."
लेकिन अच्छी बात यह है कि अब सोशल मीडिया पर विकलांग लोगों की पहुंच बस यहीं तक सीमित नहीं है. मुंबई में इन दिनों कृत्रिम टांगों का इस्तेमाल करने वाली कुछ महिलाओं ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया है जहां वे अपने निजी अनुभव साझा करती हैं, कई बार तो अपने जूतों पर भी चर्चा करती हैं. ये व्हाट्सऐप ग्रुप मुंबई की तीन लड़कियों ने शुरू किया है जो इसी समस्या से जूझ रही हैं. ये तीनों ही लड़कियां सिंगल हैं. ये ग्रुप शुरू करने वाली 25 वर्षीय अंतरा तेलंग कहती हैं, "यह पूरा मसला हमारी विकलांगता से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए मौका है ऐसे लोगों से बात करने का, ऐसे लोगों को समझने का जो हमारी ही जैसी समस्या से जूझ रहे हैं." उन्होंने बताया कि चैट ग्रुप में शामिल हम सब महिलाएं एक दूसरे को सहयोग करती हैं, साथ देती हैं."
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
दिन भर का जश्न
तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान और उत्तरी ईरान में रहने वाले तुर्कमेन शादी ब्याह के आयोजन को तीन से चार दिन तक मनाते हैं. उनकी परंपरा में इन आयोजनों का बड़ा महत्व है, कई बार तो शादी में कई दिनों तक चलने वाले आयोजनों में दस अलग अलग कार्यक्रम तक होते हैं.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
राजसी विवाह
स्वीडन की राजकुमारी मैडेलीन ने 8 जून को स्टॉकहोम में अमेरिकी बिजनेसमैन क्रिस ओ नील से शादी कर ली. पिछले महीने दोनों ने औपचारिक तौर पर शादी का एलान किया था.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
तोहफों का चलन
दक्षिण कोरिया में अभी भी ज्यादातर युवा पारंपरिक रीति रिवाज से ही शादी करना पसंद करते हैं. हालांकि इसके बाद अक्सर दोस्तों के साथ एक और पश्चिमी ढंग के रिसेप्शन का भी आयोजन होता है. शादी से पहले दोनो परिवारों और दूल्हा और दुल्हन के बीच भी उपहारों का लेन देन होता है.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
हीरे मोती
ट्यूनीशिया में दुल्हन पारंपरिक पोशाक किस्वा के साथ मोती और दूसरे कीमती पत्थरों से जड़े गहने पहनती है. आमतौर पर किस्वा किराए पर लेकर पहनी जाती है. एक रात के लिए यह किराया 70,000 रुपए तक भी हो सकता है.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
संगीत की लय पर
इथियोपिया में शादी को लेकर पुराने रीति रिवाज अभी भी खासे प्रचलन में हैं. पहले लड़का घर के बड़े व्यक्ति के साथ शादी का प्रस्ताव लड़की के घर भेजता है. शादी के दिन लड़का और उसके दोस्त लड़की के लिए गाने गाते हैं और उसे लुभाते हैं.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
दिखावा
ताइवान में आधुनिक ढंग से होने वाली शादियों में धूम धड़ाका और खूब खर्च करना आम बात है. फिर चाहे दुल्हन ने पारंपरिक पोशाक ही क्यों ना पहनी हो, खूब पैसे खर्च करना और आने वालों को तोहफे देना वहां चलन में है.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
बराबरी
यूरोप में शादियों का तरीका बदल रहा है. फ्रांस में हाल ही में गे विवाह पर बनाए कानून के बाद विंसेंट ऑटिन और ब्रूनो बोएलो शादी करने वाला पहला पुरुष सम्लैंगिक जोड़ा बन गए. नीदरलैंड में गे विवाह करने की छूट पिछले दस सालों से है.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
सामूहिक विवाह
दुनिया भर में सामूहिक विवाहों का चलन खासा बढ़ता जा रहा है. इस तस्वीर में भारत के कोलकाता शहर में दुल्हन सामूहिक विवाह के दौरान अपनी बारी का इंतजार कर रही है. इस तरह के समारोह सामाजिक संगठन आयोजित करते हैं जिससे कि गरीब परिवारों की मदद हो सके.
-
दुनिया भर में शादी के अंदाज
शोर शराबा
जर्मनी में दंपति कोर्ट मैरिज करना पसंद करते हैं जिसके बाद चर्च में भी शादी का आयोजन होता है. कुछ समुदायों में दुल्हा दुल्हन पोल्टरआबेंड मनाते हैं जहां दोस्त परिवार मिल कर प्लेटें तोड़ते हैं. इसके बाद लड़के लड़की को मिलकर सफाई करनी होती है.
रिपोर्ट: समरा फातिमा
एए/आईबी (रॉयटर्स)