'फियरलेस फेलिक्स' के नाम से मशहूर ऑस्ट्रिया के फेलिक्स बाउमगार्टनर ने इसी दिन आसमान से रिकॉर्ड तोड़ कूद का सपना पूरा किया. 14 अक्टूबर 2012 के दिन 39 किलोमीटर की ऊंचाई से वे कूदे. नीचे आने के दौरान उनकी गति ध्वनि की गति से 1.24 गुना तेज रही. 1947 में 14 अक्तूबर के ही दिन एक अमेरिकी पायलट चुक यीगर ने विमान से पहली बार ध्वनि की गति से आगे जाने में सफलता पाई. यही कारण था कि बाउमगार्टनर ने अपने कारनामे के लिए इस दिन को चुना.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे छोटा इंसान
नेपाल के चंद्र बहादुर डांगी दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति हैं. गिनीज बुक की ओर से उन्हें दो पुरस्कार दिए गए हैं, एक सबसे छोटे कद के वयस्क का और दूसरा सबसे छोटे कद के जीवित पुरुष का. उनका कद महज 21.5 इंच है. वहीं दुनिया के सबसे ऊंचे व्यक्ति सुलतान कोसेन का कद आठ फीट तीन इंच है.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे लंबे नाखून
आखिरी बार क्रिस वॉल्टन ने अपने नाखून अठारह साल पहले काटे थे. वॉल्टन अमेरिका में संगीतकार हैं और उनके नाखून छह मीटर लंबे हैं. जब उनसे उनके लंबे नाखूनों का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा खूब मीठा खाओ और सब्र रखो. हर लड़की की तरह क्रिस वॉल्टन को भी अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने का शौक है, बस उन्हें वक्त कुछ ज्यादा ही लगता है.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे बड़ा योयो
अमेरिका की बेथ जॉनसन ने दुनिया का सबसे बड़ा योयो तैयार किया है. योयो दरअसल एक तरह का लट्टू होता है. अक्सर लकड़ी या कई बार प्लास्टिक से बने योयो से एक रस्सी जुड़ी होती है जिसके सहारे वह ऊपर नीचे झूलता है. बेथ जॉनसन के योयो का व्यास 3.65 मीटर है और वजन 2095.6 किलो.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे लंबी गॉल्फ स्टिक
डेनमार्क के कार्स्टन मास को आम सी दिखने वाली चीजों में मजा नहीं आता. इसलिए उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी गॉल्फ स्टिक बना डाली. 4.37 मीटर की इस स्टिक से एक बार गॉल्फ खेली भी गई और गेंद 165 मीटर दूर जा कर गिरी.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे लंबी जीभ
अधिकतर लोग कड़ी मेहनत कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने में सफल हो पाते हैं. लेकिन अमेरिका के निक स्टोएबर्ल की बात अलग है. इनका नाम गिनीज बुक से जुड़ा है सबसे लंबी जीभ होने के कारण. निक की जबान की लंबाई है 10.1 सेंटीमीटर.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे पतली कमर
अमेरिका की केथी युंग की कॉर्सेट को ले कर दीवानगी ऐसी है कि वे चौबीस घंटे इन्हें पहन कर रखती हैं. इनकी कमर वैसे तो 21 इंच की है लेकिन कॉर्सेट पहनने के बाद यह केवल 15 इंच की रह जाती है. कॉर्सेट क्वीन के नाम से मशहूर केथी युंग के पास सौ से ज्यादा कॉर्सेट हैं.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे बड़ा दीवाना
निक बेनेट जेम्स बॉन्ड के सबसे बड़े दीवाने हैं. उन्हें जहां 007 से जुड़ा कुछ भी मिलता, तो उसे जमा कर लेते. गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने तक उनकी कलेक्शन में जेम्स बॉन्ड से जुड़ी 12,463 चीजें शामिल थीं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
-
गिनीज बुक के अजीबोगरीब
सबसे ज्यादा ग्लास
जर्मनी के बीयर फेस्टिवल के दौरान एक वेट्रेस के हाथ में बीयर के आठ दस बड़े बड़े ग्लास देखना आम सी बात है. लेकिन ओलिवीएर श्ट्रुम्पफेल ने एक एक लीटर के 27 ऐसे ग्लास उठा कर सब रिकॉर्ड तोड़ डाले. इतना वजन उठा कर वे 40 मीटर तक चले भी.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया
बाउमगार्टनर नीचे आते समय 1,342 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच गए थे जो कि ध्वनि की गति से 1.24 गुना ज्यादा है. वह दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए जो बिना विमान के ध्वनि से तेज गति हासिल कर सके.
-
उड़ते जानवर
उड़ती मछलियां
ऐसी मछलियां हैं, जो सच में उड़ सकती हैं. यह ऊष्णकटिबंधीय सागरों में रहती हैं. इन मछलियों के सामने वाले पर पंख बन जाते हैं. इनके सामने वाले पर इनके सर के पास होते हैं और इसलिए यह देखने में चिड़िया जैसे लगते हैं. ये मछलियां 400 मीटर तक 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पानी के ऊपर बहती हैं.
-
उड़ते जानवर
उड़ता ऑक्टोपस
क्या ऑक्टोपस उड़ सकता है..
-
उड़ते जानवर
कैसे उड़ता है ऑक्टोपस
ये कोई मजाक नहीं ऑक्टोपस भी तीर की तरह समंदर से छलांग मारते हैं. तीन सेकंड में वह 30 मीटर ऊंची छलांग मार सकते हैं. उनके टेंटेकल यानी शिकंजे के बीच का हिस्सा पंख जैसा काम करते हैं.
-
उड़ते जानवर
ये बिच्छू नहीं
रोव बीटल गुबरैला की एक फैमिली है जो दुनिया में सबसे बड़ी बताई जाती है. इसमें अलग अलग तरह की 58,000 प्रजातियां हैं.
-
उड़ते जानवर
छिपे पंख
इनके पंख बहुत छोटे होते हैं. इसलिए ये सामान्य बीटल की तरह दिखते भी नहीं. इन पंखों से ये बढ़िया उड़ सकते हैं.
-
उड़ते जानवर
कुत्ता या चमगादड़
ये भारतीय फ्लाइंग फॉक्स कुत्ते जैसा दिखाई देता है. ये निशाचर हैं. दिन में उल्टे लटके रहते हैं और अपनी जीभ से फूलों का पराग, पत्तियां और फल खाते हैं.
-
उड़ते जानवर
बड़े पंख
ये फ्लाइंग फॉक्स सिर्फ तरंगों को ही नहीं पकड़ते बल्कि इनकी आंखे और सूंघने की क्षमता बढ़िया होती है. इनके पंख करीब डेढ़ मीटर चौड़े होते हैं. ये खतरनाक नहीं होते क्योंकि ये शाकाहारी हैं.
-
उड़ते जानवर
उड़ते हुए सांप?
वैसे तो सांप उड़ नहीं सकते लेकिन इनमें से कुछ खास तरीके से ग्लाइडिंग जरूर कर सकते हैं. 30 मीटर ऊंचे पेड़ से ये ग्लाइड करते हैं और उस दौरान शरीर को हिलाते हुए अपनी दिशा भी बदल सकते हैं.
रिपोर्ट: युडिथ हार्ट्ल/आभा मोंढे