1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसमान से गिरे खजूर पर अटके पौलेंस्की

२६ नवम्बर २००९

स्विट्जरलैंड की अदालत ने मशहूर फ़िल्मकार रोमान पोलैंस्की को ज़मानत पर रिहा कर दिया है. उन्हें इसी साल 26 सितंबर को एक अमेरिकी वारंट की बिनाह पर गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन रिहाई के बावजूद पोलैंस्की नज़रबंद रहेंगें.

https://p.dw.com/p/KgbR
क़ायम है मुश्किलें पोलैंस्की कीतस्वीर: AP

उन पर 1978 में एक नाबालिग लड़की के साथ अवैध यौन संबंध बनाने का आरोप है. पोलैंस्की को ज़मानत तीस लाख यूरो की मुचलके पर मिली है. उन्हें जेल से रिहाई तो मिल गई लेकिन पूरी तरह से मुक्ति नहीं क्योंकि उन्हें स्विट्जरलैंड में ही अपने घर पर नज़रबंद रहना होगा. उन्हें अमेरिका के हवाले किए जाने का मामला अब भी विचाराधीन है.

76 वर्षीय पोलैंस्की 1978 से ही अमेरिका से भागे हुए हैं, जहां उनके खिलाफ़ एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ सेक्स के आरोप में मुकदमा चल रहा था. पोलैंस्की ने यह आरोप स्वीकार कर लिया था, और उन्हें सज़ा मिलने वाली थी. पिछले महीने उन्हें त्स्युरिष में गिरफ़्तार कर लिया गया था. वे एक फ़िल्म पुरस्कार लेने वहां गए हुए थे.

पिछले दिनों स्विस संघीय विधि मंत्रालय ने पोलैंस्की की ज़मानत की अर्ज़ी यह कहते हुए ठुकरा दी थी कि उनके भागने का खतरा बना हुआ है. उनकी नई अर्ज़ी के बारे में स्विटज़रलैंड की सर्वोच्च फ़ौज़दारी अदालत के प्रवक्ता पैट्रिक गुइडोन ने कहा कि देश के कानून के अनुसार पोलैंस्की बार-बार ज़मानत की अर्ज़ी पेश कर सकते हैं. अमेरिका ने स्विटज़रलैंड से उनके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है. एक अमेरिकी वारंट के आधार पर ही उन्हें गिरफ़्तार किया गया है.

पोलैंस्की के वकील 10 दिसंबर को कैलिफ़ोर्निया की एक अपील अदालत में उनके खिलाफ़ मुकदमे को वापस लेने के लिए एक याचिका दायर करने वाले हैं. उनका कहना है कि 1978 में चलाए गए मुकदमे में जजों और अभियोजन पक्ष के बीच गैरकानूनी सांठगांठ थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी

संपादन: ओ सिंह