अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी पहली कार खरीदी और अब फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर इस कार की तस्वीर पोस्ट की है. आलिया ने लिखा, "ये रही मेरी पहली कार ऑडी." उन्होंने 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी.
दो साल के छोटे करियर के बाद आलिया ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में नाम कमाना शुरू कर दिया है. उनकी गिनती अब बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों में होने लगी है. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म हाईवे के लिए आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस जीता है.
सलमान से रोमांस
अब आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर दबंग स्टार सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं. जाने माने फिल्मकार करण जौहर अपनी अगली फिल्म शुद्धि बनाने जा रहे हैं. पहले वह यह फिल्म ऋतिक रोशन और करीना कपूर को लेकर बनाना चाहते थे लेकिन अब दोनों ने यह फिल्म छोड़ दी है. करण जौहर अब इसे सलमान खान को लेकर बना रहे है. फिल्म का निर्देशन अग्निपथ फेम के करण मल्होत्रा करेंगे.
करण जौहर काफी दिनों से सलमान के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे. अब चर्चा है कि उन्होंने शुद्धि के लिये आलिया भट्ट का चयन कर लिया है. करण इससे पहले आलिया को लेकर स्टूडेंट ऑफ दि ईयर और हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. फिल्म शुद्धि में खलनायक का किरदार संजय दत्त निभाएंगे.
एमजे/आरआर (वार्ता)
-
75 की हुईं टीना टर्नर
बेमिसाल करियर
टीना टर्नर के 18 करोड़ से अधिक एल्बम बिके हैं और उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं जिनमें 8 ग्रैमी शामिल हैं. यह बताने की जरूरत नहीं कि अनगिनत फैंस के दिल पर भी उनका राज है. 2009 में जब उन्होंने संगीत की दुनिया को अलविदा कहा तो उनके आखिरी म्यूजिक टूर के सभी टिकट हाथों हाथ बिक गए. उस वक्त उनकी उम्र 70 साल थी.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
किस्मत से मुलाकात
एना मेई बुलॉक का जन्म टेनेसी में 1939 को हुआ था. उनकी जिंदगी तब बदली जब उनकी मुलाकात आइके टर्नर से 1957 में हुई. उस वक्त आइके एक मशहूर संगीतकार थे. एक रात आइके के एक कार्यक्रम में टीना ने अनायास ही माइक उठाकर बीबी किंग का हिट गाना गाया. यहीं से उनके शानदार करियर की शुरूआत हुई. 17 साल की एना को उसी समय काम मिल गया.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
पहला हिट
उसके बाद से ही एना मेई बुलक आइके के बैंड में बैंकग्राउंड सिंगर बन गईं. उनको पहला बड़ा मौका तब मिला जब एक बार एल्बम रिकॉर्डिंग के लिए मुख्य गायक आर्ट लैसिटर नहीं पहुंचे. आइके ने उनसे एकल गायक की जगह लेने को कहा. उन्होंने "ए फूल इन लव" गाना गाया जो कि उनका पहला हिट था.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
एना मेई बनी टीना
आइके ने अपनी मुख्य गायिका का नाम बदलकर टीना रख दिया. इसके बाद दोनों के शो का नाम आइके और टीना टर्नर हो गया. 1962 में दोनों ने मेक्सिको में शादी की और दो बच्चे भी हुए. संगीत की दुनिया में दोनों आगे बढ़ते गए. टीना को लोग यूरोप में भी जानने लगे जब उन्होंने फिल स्पेक्टर के लिए गाना गाया.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
आइके और टीना के साथ कामयाबी
रोलिंग स्टोंस के साथ टूर, लास वेगास में नियमित संगीत समारोह और मुनाफा देने वाला एल्बम करार आइके के साथ उनके सफर में मील का पत्थर साबित हुआ. साल में दोनों औसतन 270 संगीत समारोहों में गाने गाते. 1970 में प्राउड मैरी गाने के साथ दोनों अमेरिकी चार्ट्स में शीर्ष पर पहुंचे. उसी समय टीना ने अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
36 सेंट और शोहरत
आइके और टीना टर्नर की जोड़ी रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल हुई लेकिन दंपति के तौर पर जोड़ी बहुत बुरी थी. आइके एक तानाशाह की तरह बर्ताव करते और टीना के साथ मारपीट करते. कई बार टीना को अस्पताल में भी दाखिल होना पड़ता. 1976 में टीना एक संगीत समारोह से भाग गई और फिर आइके के पास कभी नहीं लौटीं.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
सुर्खियों में नई शुरुआत
तलाक के दौरान टीना ने अपने सारे अधिकार छोड़ दिए, जोड़ी के तौर पर कमाई दौलत भी. सिर्फ उन्होंने अपना मंच का नाम अपने साथ रखा. कम समय में वह घर घर में पहचानी जाने लगी. हालांकि उनके जीवन में कुछ समय ऐसा भी था जब उन्हें सरकारी पैसे पर रहना पड़ा. लेकिन 1984 में टीना अपने एल्बम प्राइवेट के साथ वापस लौटीं.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
रिकॉर्ड ब्रेकर
1988 में रियो दे जनेरो के मरकाना स्टेडियम में मौजूद एक लाख अस्सी हजार दर्शकों के सामने टीना टर्नर ने गाने पेश किए. एक एकल कलाकार के लिए यह दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या है. डेनमार्क में छोटी सी झलक दिखाने के लिए उन्हें दस लाख डॉलर दिए गए.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
बियॉन्ड के साथ आध्यात्मिक संगीत
2009 में टीना ने संगीत को अलविदा कह दिया. बौद्ध धर्म को मानने वाली टीना अपनी आत्मकथा में आध्यात्मिक ज्ञान बांटने के बारे में लिखा. योग शिक्षिका रेगुला कुर्टी और गायिका डेचन शाक डागसे के साथ उन्होंने नया ईसाई-बौद्ध संगीत प्रोजेक्ट बियॉन्ड शुरू किया.
-
75 की हुईं टीना टर्नर
शादी का सुख
टीना अब स्विट्जरलैंड की नागरिक हैं. पुराने पार्टनर रहे जर्मन म्यूजिक मैनेजर इरविन बाख के साथ टीना ने 2013 में स्विट्जरलैंड में शादी रचाई. मशहूर हस्तियां जैसे डेविड बोयी, इरोज रामाजोटी और जॉर्जियो अरमानी इस शादी में शामिल थे.
रिपोर्ट: एए