आए दिन धमाकों और गोलीबारी से जूझते काबुल के कलाकारों ने आतंक के खिलाफ ब्रश और रंगों को चुना है. वे शांति के अंतरराष्ट्रीय प्रतीक महात्मा गांधी से लेकर अफगान फुटबॉल खिलाड़ियों के पोट्रेट्स शहर की दीवारों पर उकेर रहे हैं.
भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ Whatsapp Tumblr linkedin stumble Digg reddit Newsvine
पर्मालिंक http://p.dw.com/p/1ITR2
जर्मनी में साल का एक दिन गर्ल्स डे. इस मौके पर स्कूल की लड़कियां दफ्तरों और फैक्टरियों में जाती हैं और देखती हैं कि काम कैसे होता है. तकनीकी पेशों में लड़कियों की हिस्सेदारी बहुत कम है. शायद काम देखकर उनकी दिलचस्पी जगे. मकसद लड़कियों को ऐसे कामों के लिए प्रेरित करना है जो अब तक पुरुषों के माने जाते रहे हैं
पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार अब एक नए कानून के जरिए विश्वविद्यालयों व कालेजों के शिक्षकों की अभिव्यक्ति की आजादी पर कथित रूप से अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वुहान शहर में मिल रहे हैं. चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना पर विवाद, आपसी व्यापार घाटा और डोकलाम की तनातनी के बाद दोनों की मुलाकात का खास महत्व है.