1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉवर्ड की जगह आइजक आईसीसी में उम्मीदवार

३० जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड की दावेदारी खारिज कर दिए जाने के बाद न्यूजीलैंड ने क्रिकेट चेयरमैन एलेन आइजक को वाइस प्रेसिडेंट का उम्मीदवार बनाया है. हॉवर्ड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा उम्मीदवार नहीं दिया.

https://p.dw.com/p/OYGb
जॉन हॉवर्डतस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के नए वाइस प्रेसिडेंट के नाम को चुनना है, जो बाद में आईसीसी के अध्यक्ष भी बन सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि वह जॉन हॉवर्ड की जगह किसी और को इस पद के लिए उम्मीदवार नहीं बनाएगा. हॉवर्ड की दावेदारी खारिज की जा चुकी है.

इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट संघ बेहद नाराज चल रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन जैक क्लार्क का कहना है, "हमें अभी भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि जॉन हॉवर्ड की मजबूत उम्मीदवारी किस आधार पर खारिज की गई है. हमें अभी भी लगता है कि हॉवर्ड एक मजबूत उम्मीदवार होते और उनकी जगह किसी और के नाम का प्रस्ताव हम नहीं रख सकते हैं."

हालांकि उन्होंने कहा कि आइजक को हॉवर्ड की जगह अच्छा विकल्प समझा जा सकता है. क्लार्क के मुताबिक उनका संघ आइजक के नाम का समर्थन करेगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ का कहना है कि इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि उनके उम्मीदवार के नाम को खारिज कर दिया जाए और इसकी वजह भी नहीं बताई जाए. आइजक शुरू में दो साल तक वाइस प्रेसिडेंट रहेंगे. इसके बाद उन्हें आईसीसी का प्रेसीडेंट बनाया जाएगा. फिलहाल भारत के शरद पवार इस पद पर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार