1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी में भारत पाकिस्तान की टक्कर

२४ सितम्बर २०१४

एशियन गेम्स की फील्ड हॉकी प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत एक बार फिर आमने सामने हैं. ग्रुप का विजेता तय करने के लिए उनका मुकाबला होगा.

https://p.dw.com/p/1DJLs
2014 Asian Games Hockey Indien vs. Oman
तस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images

भारत ने एशियन गेम्स में ओमान को 7-0 से हरा दिया है. अब उसका मुकाबला पाकिस्तान से है. भारत 1988 से एशियाड में अब तक गोल्ड मेडल नहीं पा सका है. उसने पूल बी के गेम में पांच पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल तो दिया लेकिन मैच के दौरान गोल करने के कई मौके गंवा दिए.

गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा जो पूल का विजेता तय करेगा. 10 देशों के इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपने अपने दो गेम्स जीत चुकी हैं.

ओपनर मैच में भारत ने श्रीलंका को 8-0 से हराया जबकि पाकिस्तान ने चीन को 2-0 और श्रीलंका को 14-0 से मात दी.

भारत के ऑस्ट्रेलियाई कोच टेरी वॉल्श ने कहा, "बेहतरी की हमेशा ही जगह होती है लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में हम तैयार रहेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा खेलेंगे. ए और बी पूल से दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं.

एशियाई रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम दक्षिण कोरिया है और चार बार की चैंपियन भी. उसने जापान को 4-0 से हराया. अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने सिंगापुर को 12-0 से हराया. अब पूल ए में दक्षिण कोरिया और मलेशिया छह छह अंकों से साथ हैं. दो मैचों में एक ही बार जीत सकने वाले जापान को आने वाले मैचों में सिंगापुर और मलेशिया को हराना जरूरी होगा, तभी वह सेमीफाइनल की दौड़ में बना रह सकता है.

अन्य मैचों में पूल ए में बांग्लादेश ने सिंगापुर को 2-1 से हराया और पूल बी में चीन ने श्रीलंका को 6-0 से हराया.

एएम/एमजे (एएफपी)