1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

१० अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में हॉकी के एक लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. भारत ने पाकिस्तान को 4 के मुकाबले सात गोल से हराया. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/Paim
संदीप सिंहतस्वीर: AP

रविवार को देर शाम खेले गए इस मैच में क्या डिफेंडर क्या फॉरवर्ड सभी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. मैच शुरू होते ही भारत ने हमला किया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस कॉर्नर को संदीप सिंह ने बहुत शानदार तरीके से गोल में बदल दिया. हालांकि इसके बाद के 10 मिनट में भारत को चार और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उनमें से किसी को गोल में नहीं बदला जा सका.

इसके बावजूद पाकिस्तान के गोल पर भारतीय हमले लगातार जारी रहे और हर हमले के साथ खचाखच भरे ध्यानचंद स्टेडियम में दर्शकों को जोश और शोर दोनों बढ़ते जा रहे थे. पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में भारत ने कोई गलती नहीं की और स्कोर 2-0 हो गया.

संदीप सिंह के पास पर शिवेंद्र सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा और जब पहले हाफ का खेल खत्म होने में 14 मिनट बचे थे तब चौथा गोल भी हो गया. भारत के इस धमाकेदार खेल की बदौलत पाकिस्तान 4-0 से पिछड़ रहा था और उसे फौरन जवाब देना था. यह बात उनके खेल में साफ जाहिर हो रही थी. पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए और आखिरकार एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर ही लिया. इस बार भारत के गोलकीपर भरत छेत्री गोल नहीं बचा पाए और मोहम्मद इमरान ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल किया. हाफ टाइम से पहले पाकिस्तान एक गोल और उतारने में सफल रहा और स्कोर 4-2 हो गया.

हाफ टाइम के बाद पाकिस्तान के सामने हार को टालने की बड़ी चुनौती खड़ी थी. उसे न सिर्फ दो गोल उतारने थे बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत के तूफान को रोकना भी था. लेकिन यह उसके लिए असंभव साबित हुआ.

दूसरे हाफ में उसने दो गोल किए लेकिन तब तक भारत ने तीन गोल और ठोक दिए. इस तरह वक्त खत्म होने तक 7-4 हो गया था. भारत धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम