1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैम्बर्ग की हार, डोर्टमुंड की बढ़त मजबूत

१३ नवम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शिंजी कगावा और लुकास बारियोस के गोलों के सहारे डोर्टमुंड ने हैम्बर्ग को 2-0 से हरा दिया है. डोर्टमुंड की टीम लीग में टॉप पर और माइंत्ज से उसकी बढ़त सात अंको की हो गई है.

https://p.dw.com/p/Q7fh
तस्वीर: AP

इस जीत से बोरुशिया डोर्टमुंड को तीन अंक मिले हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद माइंत्ज से उसने बढ़त का फासला बढ़ा लिया है. डोर्टमुंड में बरसात हो रही थी लेकिन टीम ने 80,000 दर्शकों के सामने शानदार खेल दिखाकर उन्हें निराश नहीं किया. हालांकि हाफ टाइम तक मैच में कोई गोल नहीं हुआ था. लेकिन जापान के मिडफील्डर शिंजी कगावा ने दूसरे हाफ के चौथे मिनट में ही डोर्टमुंड के प्रशंसकों को चहकने का मौका दे दिया.

कगावा का इस सीजन में यह छठा गोल है. वैसे दूसरे गोल में भी कगावा ने अहम भूमिका निभाई और पराग्वे के स्ट्राइकर लुकास बारियोस ने 70वें मिनट में गोल पोस्ट के पास से शॉट लिया और डोर्टमुंड को 2-0 की बढ़त दिला दी. डोर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लोप के पास खुश होने की कई वजह हैं. मार्सेल श्मेल्तजर, मारियो गोएत्जे, केविन ग्रॉसक्रॉयत्ज के आने से टीम को मजबूती मिली है.

Flash-Galerie Fußball Bundesliga Borussia Dortmund Hamburger SV
तस्वीर: AP

मैच के बाद क्लोप ने कहा, "ऐसी विरोधी टीम के सामने खेलना मुश्किल था जो बेहद रक्षात्मक खेल रही थी. हमें अपनी लय में आने में समय लगा लेकिन हाफ टाइम के बाद खिलाड़ी अच्छा खेले. हैम्बर्ग की टीम ने मैच के आखिर में वापसी की भरपूर कोशिश की जिससे हमारी मुश्किलें बढ़ गईं लेकिन हम जीत ही गए."

क्लोप की टीम डोर्टमुंड के पास अब लीग में 31 अंक हो गए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद माइंत्ज के 24 अंक हैं. माइंत्ज शनिवार को हनोवर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा. तीसरे स्थान पर बायर लीवरकूजेन है जिसके 21 अंक हैं. डोर्टमुंड से हारने वाला हैम्बर्ग 18 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी