1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैदराबाद में हार्ले डेविडसन

११ जुलाई २०१०

जानदार लोगों की शानदार सवारी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने कदम रख दिए हैं. कंपनी का पहला शोरूम हैदराबाद में खुला है. जल्दी ही दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और बेंगलुरू में भी कंपनी के शोरुम खुल जाएंगे.

https://p.dw.com/p/OG7m
भारत आई हार्लेतस्वीर: presse

हैदराबाद का बंजारा हार्ले डेविडसन कंपनी का भारत में पहला शोरुम है. शुक्रवार को इस शोरुम का उद्घाटन तेलुगु फिल्म स्टार एनटी रामाराव ने किया. इस मौके पर हार्ले डेविडसन, इंडिया के एमडी अनूप प्रकाश भी मौजूद थे. अनूप ने लोगों को बताया कि हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलें अपने वजन और मजबूती की वजह से भारतीय सड़कों के लिए एकदम मुफीद हैं. इस साल के अंत तक देश के बाकी हिस्सों में भी हार्ले डेविडसन के शोरुम खुल जाएंगे.

Harley-Treffen in Hamburg
दुनिया भर में हार्ले डेविडसन के दीवानेतस्वीर: dpa - Bildarchiv

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाज़ार में भी सुपरबाइक की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. केवल पिछले साल ही करीब 700 सुपरबाइक भारत में बेची गई इनमें हार्ले डेविडसन भी शामिल है. अनूप ने खर्च की गई राशि का जिक्र किए बगैर बताया कि अगले 20 सालों के लिए कंपनी ने भारत में काफी बड़ा निवेश किया है. कंपनी भारत में 883 सीसी से लेकर 1800 सीसी की रेंज में 12 मॉडल उतार रही है. इन मोटरसाइकिलों की कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 35 लाख रुपये तक है.

अभी तक हार्ले डेविडसन के दीवानों को ये मोटरसाइकिल विदेशों से ही खरीदकर मंगानी पड़ती थी. अब शोरूम खुल जाने के बाद इन्हें देश में ही खरीदा जा सकेगा. भारत में हार्ले डेविडसन को पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं. फिल्म स्टार संजय दत्त ने भी एक हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल रखी हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः आभा एम