1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैती को उम्मीद से ज्यादा मदद का वादा

१ अप्रैल २०१०

हाल के विनाशकारी भूकंप से तबाह हैती की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने लगभग 10 अरब डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है. गुरुवार को 138 दाता देशों और समूहों की बैठक में हैती को उम्मीद से ज्यादा मदद मिली.

https://p.dw.com/p/Ml7F
हैती अब भी बेघर हैं लाखों लोगतस्वीर: picture-alliance/dpa

हैती में 12 जनवरी को आए भूकंप में सवा दो लाख लोगों की जानें गई और लगभग 13 लाख बेघर हो गए. राजधानी पोर्त आउ प्रांस का एक बड़ा हिस्सा रिक्टर पैमाने पर 7 तीव्रता वाले भूकंप से समतल हो गया. हैती को फिर से खड़ा करने के लिए सरकार ने अगले दो सालों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ने 4 अरब डॉलर की मदद मांगी थी.

जब हैती को लगभग 10 अरब डॉलर की मदद का ऐलान हुआ तो, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून गदगद हो गए. उन्होंने कहा, "आज अतंरराष्ट्रीय समुदाय एक साथ हैती और उसके लोगों के साथ एकजुट है. अपने आज के कदम से हैती के मित्रों से उम्मीद से कहीं ज्यादा योगदान दिया है." यह मदद अगले तीन सालों में हैती को दी जाएगी.

हैती को मिलने वाली मदद में सबसे ज्यादा योगदान अमेरिका और यूरोपीय संघ देंगे. दाता देशों और समूह की बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पुनर्निमाण के काम हैती के नेतृत्व में होंगे जिसमें सबको साथ लेते हुए समन्वित, जबावदेह और पारदर्शी तरीके से काम होगा. क्लिंटन ने हैती से कहा कि अतीत की गलतियों को न दोहराए और आगे बेहतर तरीके से काम करे.

इस बैठक में कुल 138 देशों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों ने हिस्सा लिया. हैती के राष्ट्रपति रैने प्रेवाल ने मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "मैं हैती के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों को समझें और उसका सम्मान करें. उन्होंने हमारे देश की तुरंत मदद और उचित मदद के लिए हाथ बंटाया है."

अधिकारियों का कहना है कि हैती को अगले दस सालों में पुर्निर्माण के लिए साढ़े ग्यारह अरब डॉलर की मदद की जरूरत होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य