1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली ने सभी सवालों के जवाब दिए

१२ जून २०१०

भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मुंबई हमलों के आरोपी और लश्कर ए तैयबा के संदिग्ध आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से सात दिनों तक पूछताछ की. इस दौरान अमेरिका ने कोई रोक नहीं लगाई.

https://p.dw.com/p/Np09
पूछताछ ख़त्मतस्वीर: AP

अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने बताया कि मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली ने राष्ट्रीय जांच दल के सभी सवालों का जवाब दिया. पूछताछ करने के बाद भारतीय अधिकारी वापस लौट गए हैं. अमेरिका ने भारतीय एजेंसी पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई कि वे फलां सवाल पूछ सकते हैं या नहीं.

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली से भारतीय जांच टीम ने एक हफ्ते पूछताछ की. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, "भारत के जांचकर्ताओं के सवालों पर किसी तरह की रोकटोक नहीं की गई. हेडली और उनके वकील इस पूछताछ के लिए राज़ी हुए और हेडली ने सात दिनों के समय में भारत के सभी सवालों के जवाब दिए."

Mehr als 100 Tote bei Terrorserie in Bombay
हेडली ने की हमलों की साज़िशतस्वीर: picture-alliance/dpa

लोकनाथ बहेरा के नेतृत्व में एनआईए की चार सदस्यों वाली टीम मुंबई हमलों के आरोपी हेडली से पूछताछ करने शिकागो गई थी. मुंबई हमलों में हेडली ने क्या भूमिका निभाई और कौन इस साजिश में शामिल थे. अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने कहा कि हेडली से सवाल करने के बाद भारतीय जांच टीम भारत रवाना हो गई है.

भारत और अमेरिका ने दोनो ने ही तय किया है कि गोपनीयता के लिए हेडली से पूछताछ की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी.

18 मार्च को हेडली ने मुंबई हमलों से जुड़े उस पर लगाए गए सभी आरोप स्वीकार कर लिए थे. साथ ही हेडली ने ये माना कि वो डेनिश अखबार पर हमला करने की भी योजना बना रहे था. अमेरिका और हेडली के बीच हुए सौदे के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और मौत की सज़ा और भारत को प्रत्यर्पित किए जाने से बच गया.

हेडली ने वादा किया था कि वह अधिकारियों को पूछताछ में मदद करेगा और अमेरिका में उससे विदेशी अधिकारी भी पूछताछ कर सकते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ आभा मोंढे

संपादनः उ.भ