1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली ने मुंबई हमलों से जोड़े पाकिस्तान के तार

८ फ़रवरी २०१६

मुंबई हमलों के आरोपी अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमन हेडली ने माना कि 2008 में हुए आतंकी हमलों से पहले उसने सात बार मुंबई का दौरा किया था. मुंबई आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे.

https://p.dw.com/p/1Hrd5
तस्वीर: AP

मुंबई की अदालत में गवाही देते हुए हेडली ने माना कि उसे 2008 के मुंबई हमले के संदिग्ध मास्टरमाइंड द्वारा चलाए जाने वाले कैंप में ट्रेनिंग मिली. इसके अलावा वह पाकिस्तान की खुफिया सेवा के अधिकारियों के साथ संपर्क में था.

2013 में अमेरिकी नागरिक हेडली को शिकागो कोर्ट ने 35 साल की जेल की सजा सुनाई. उस पर मुंबई हमले की योजना में मदद का आरोप सिद्ध हुआ था. दिसंबर 2015 में इन्हीं हमलों से जुड़े एक भारतीय अबू जुंदाल की सुनवाई के दौरान हेडली ने अभियोग पक्ष की ओर से गवाही देने का निर्णय लिया.

पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक हेडली हमलों में अपनी भूमिका मान चुका है और इस मामले में सरकारी गवाह बन गया है. सारी जानकारी अदालत के सामने पेश करने की शर्त पर मुंबई कोर्ट ने उसे मुकदमे से छूट दी है. अमेरिका से वीडियो के जरिए बयान देते हुए हेडली ने बताया कि नवंबर 2008 के हमले से पहले भी दो बार ऐसे हमलों की कोशिशें हुईं जो नाकाम रहीं.

सरकारी वकील उज्जवल निकम ने जानकारी दी कि हेडली ने कोर्ट को यह भी बताया कि उसने हमलों के मास्टरमाइंड एवं पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और कंमाडर जकी-उर रहमान लखवी के साथ ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था. निकम ने कहा, "हेडली के खुलासों से साफ पता चलता है कि आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के बीच गहरी साठगांठ है."

भारत पहले भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना पर 2008 के मुंबई हमलों का आरोप लगाता रहा है. हर बार इस्लामाबाद इन आरोपों को खारिज भी करता रहा है. भारत के इतिहास में पहली बार एक "विदेशी आतंकवादी" ने भारतीय कोर्ट के समक्ष गवाही दी है. 55 साल का हेडली पहले दाऊद गिलानी था. उसके पिता पाकिस्तानी जबकि मां अमेरिकी थीं. उसने 2006 में ही अपना नाम बदल कर डेविड कोलमन हेडली रखा था. साल 2012 में एकमात्र जीवित बचे हमलावर अजमल कसाब को भारत में फांसी की सजा दी गई. लखवी समेत बाकी आरोपियों पर पाकिस्तान में मुकदमा चल रहा है.

आरआर/एमजे (एपी, डीपीए)