1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हरभजन तो नए गैरी सोबर्स हैं: राहुल द्रविड़

१५ नवम्बर २०१०

हैदराबाद टेस्ट में भारत का सस्ते में पुलिंदा बांधने का सपना देख रही न्यूजीलैंड टीम को हरभजन सिंह की आतिशी पारी ने हताश कर दिया. भज्जी की पारी से अभिभूत हुए राहुल द्रविड़ ने तो उन्हें अगला गैरी सोबर्स कह दिया है.

https://p.dw.com/p/Q8Ua
तस्वीर: AP

पहली पारी में एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 310 रन था लेकिन जल्द ही उसके कई विकेट गिरे और भारतीय पारी 360 के आसपास सिमटती नजर आई. लेकिन हरभजन सिंह विकेट पर कुछ और ही सोचकर उतरे थे. हरभजन सिंह ने डैनियल वेटोरी पर खास तौर पर कहर बरपाया और उनकी गेंदों को निर्ममता से सीमारेखा के बाहर पहुंचाया. आखिरी विकेट के लिए उन्होंने श्रीसंत के साथ 69 रन की साझेदारी कर ली है और भारत के पास अब 86 रन की बढ़त है.

Rahul Dravid
तस्वीर: ap

82 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 85 रन पर नाबाद हरभजन सिंह की पारी से राहुल द्रविड़ बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "यह शानदार, आक्रामक पारी थी और उन्होंने श्रीसंत के साथ अच्छी साझेदारी की. इससे हमें फायदा हुआ है और हम न्यूजीलैंड से आगे हो गए हैं. वह बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. वह गेंद को सफाई से हिट करते हैं. भारत के लिए नए गैरी सोबर्स हैं." गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर रहे हैं.

द्रविड़ ने क्रीज पर टिके रहने और हरभजन सिंह का साथ देने के लिए श्रीसंत के जज्बे को भी खूब सराहा. "आमतौर पर विपक्षी टीम 11वें खिलाड़ी को जल्द आउट करने की कोशिश में होती है. इसलिए श्रीसंत को भी श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने करीब 50 गेंदों का सामना किया है." श्रीसंत 14 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. द्रविड़ ने वेटोरी की बॉलिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक टॉप क्लास गेंदबाज हैं. वह गेंदों को फ्लाइट कराते हैं और उनकी गति को शानदार ढंग से नियंत्रित करते हैं.
फिलहाल तो न्यूजीलैंड की टीम के लिए सिरदर्द भज्जी बने हुए हैं. रॉस टेलर ने अपनी भावनाओं को छुपाया भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि भज्जी का सामना करने के लिए उन्हें अपनी रणनीति पर फिर विचार करना होगा. वह अब तक दो अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं. हमें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा. भारत ने न्यूजीलैंड के 350 रन के जवाब में 9 विकेट पर 436 रन बनाए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी