1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"तुम मुसलमान नहीं हो"

७ दिसम्बर २०१५

लंदन के मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले ने ना केवल शहर, बल्कि पूरे देश को एकजुट कर दिया है. हमले के इस वीडियो को देख कर जानें, क्या है इस एकजुटता का कारण.

https://p.dw.com/p/1HIY6
Großbritannien: Messerangriff in Londoner U-Bahn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लंदन के मेट्रो स्टेशन पर यह घटना शनिवार शाम हुई. चश्मदीदों के अनुसार हाथ में छुरा लिए यह व्यक्ति लोगों पर हमला करने लगा और चिल्लाते हुए कहने लगा, "यह सीरिया के लिए है." इस हमले में दो लोग घायल हुए. मोबाइल फोन से लिए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने इस व्यक्ति को काबू में किया. पुलिस के अनुसार हमलावर की उम्र 29 साल है और इसे आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इस हमले ने ब्रिटेन और खास कर लंदन को एकजुट कर दिया है. वीडियो में एक प्रत्यक्षदर्शी को कहते हुए सुना जा सकता है, "यूं एंट नो मुस्लिम ब्रव" यानि "तुम मुसलमान नहीं हो, भाई." यह एक वाक्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग एकजुट हो कर लिख रहे हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. इसी के साथ #YouAintNoMuslimBruv चल पड़ा. किसी ने लिखा है, "सोशल मीडिया भी कमाल की चीज है. हैशटैग बरसाओ, बम नहीं."


इसी तरह किसी और ने लिखा है, "कभी कभी मुझे लंदन का निवासी होने पर बहुत गर्व होता है." एक अन्य ट्वीट कहता है, "जिस व्यक्ति ने यह बात कही, वह खुद एक मुस्लिम था. यह बात अपने आप में ही बहुत कुछ कह जाती है. हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते."


ब्रिटेन इन दिनों हाई अलर्ट पर है. पिछले हफ्ते से वह सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है और बदले में देश में आतंकी हमलों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन साफ कर चुके हैं कि इस डर से वे इस्लामिक स्टेट पर हमलों को नहीं रोकेंगे क्योंकि उनके विचार में ब्रिटेन पहले से ही आईएस के निशाने पर है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल वहां सात आतंकी हमलों की योजना को निष्क्रिय किया जा चुका है.
आईबी/एमजे (रॉयटर्स, डीपीए)