1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हफ्ते भर पहले ही महारानी को दे दी बधाई

६ जून २०१०

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्मदिन हो और अमेरिकी सरकार की तरफ से बधाई न भेजी जाए, यह कैसे हो सकता है. बस दिक्कत यह हो गई कि जन्मदिन की शुभकामना एक हफ्ते पहले ही भेज दी गई.

https://p.dw.com/p/NjAx
एडवांस में बधाईतस्वीर: AP

हुआ यूं कि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को जन्मदिन के लिए शुभकामना संदेश अमेरिकी विदेश विभाग को दिया. अधिकारियों ने सोचा कि जन्मदिन शनिवार को है. इसलिए विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने इस संदेश को ब्रिटिश महारानी को भिजवा दिया.

क्राउली ने इस चूक को माना, लेकिन अंदाज कुछ अलग था. उन्होंने कहा, "हमने हफ्ते भर पहले ही बधाई दे दी. वैसे भी एक हफ्ते देर से बधाई देने से अच्छा है कि पहले ही दे दो."

उधर लंदन में बंकिंघम पैलेस ने अमेरिकी सरकार की तरफ से चूक होने की पुष्टि की है. लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि क्या विदेश विभाग ने इस बारे में माफी की पेशकश भी की है.

एलिजाबेथ इस साल 21 अप्रैल को 84 साल की हो गईं, लेकिन शाही परंपरा के मुताबिक उनका जन्मदिन जून महीने में शनिवार को मनाया जाता है. उनके जन्मदिन का आधिकारिक समारोह 12 जून को होगा. इस मौके पर एक परेड और लंदन के गवर्नमेंट हाउस में समारोह होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन